-एस्मा लगाने का कांट्रैक्ट कर्मचारियों में डर नहीं

PATNA: राज्यभर में बिजली कर्मचारियों की स्ट्राइक दूसरे दिन भी जारी रही। हालांकि पहले दिन की भंाति ही दूसरे दिन भी पटना को छोड़कर अन्य जिलों में व्यापक असर रहा। इस बारे में विद्युत कर्मी संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने बताया कि इसमें कांट्रेक्ट पर तैनात बिजली कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन स्ट्राइक जारी रखा है। इसे लेकर काफी कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है। उधर, बिहार पॉवर वर्कर यूनियन के महामंत्री महेश प्रसाद सिन्हा ने कहा कि बिजली कंपनी दमनपूर्ण कार्रवाई कर रही है। लेकिन हमलोग नहीं झुकेंगे। उन्होंने कहा कि यह सरकार की हताशा है कि वे एस्मा लगाने की बात कह रही है। वहीं, दूसरी ओर इसे लेकर कंपनी से कोई आधिकारिक जानकारी या स्टेटमेंट नहीं दी गई है।

कंटोल रूम से लेते रहे जानकारी

एक तरफ कांट्रेक्ट पर तैनात बिजली कर्मचारियों की स्ट्राइक और दूसरी ओर इसे लेकर प्रभावित कामकाज की जानकारी साउथ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी और नार्थ बिहार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के इंजीनियर्स पल-पल की जानकारी लेते रहे। जानकारी के मुताबिक पटना को छोड़ अन्य जिलों में इसका असर गुरूवार को भी जारी रहा।

Posted By: Inextlive