-बिजली व्यवस्था सुधारने पर खर्च होंगे 11 करोड़

-शहर के उपकेंद्रों की बढ़ाई जाएगी क्षमता, नंगे तारों को बदल कर लगेगा एबीसी केबिल

GORAKHPUR: बिजली संकट से परेशान शहर के कंज्यूमर्स के लिए राहत की खबर है। जल्द शहर की विद्युत सप्लाई व्यवस्था बेहतर होने की उम्मीद है। स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर की बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए लगभग 11.35 करोड़ रुपए खर्च किया जाएगा। इसका बजट भी मिल चुका हैं। निगम के चारों खंडों के एक्सईएन और एसडीओ को निर्देश दिया गया हैं कि यह कार्य जनवरी 2020 तक पूरा कर लें। इसमें शहर के उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि और नंगे तारों के जाल को हटाकर एबीसी केबिल लगाने का कार्य भी श्ामिल हैं।

बदले जाएंगे पुराने तार

बिजनेस प्लान 19-20 के तहत पूर्वाचल वितरण निगम की पहल पर बिजली निगम ने प्रपोजल बनाकर भेजा था। जिसकी हरी झंडी मिल चुकी है। साथ ही 11.35 करोड़ बजट भी मिल गया है। इस योजना के तहत सिटी के विभिन्न इलाके में काफी पुराने हो चुके तारों को बदल कर वहां पर एबीसी केबिल लगाई जाएगी। साथ ही जिन उपकेंद्रों लो वोल्टेज की समस्या हैं उन उपकेंद्र की क्षमता वृद्धि की जाएगी।

ये होने हैं सुधार कार्य

शहर में विद्युत सप्लाई में सुधार के कार्य स्वीकृति रकम

-विभिन्न लाइनों पर 11 केवी ओवर हेड लाइन 60 लाख

-जर्जर तारों को बदलकर एबीसी केबिल लगाना 310 लाख

-33फ्/11 केवी खोराबार पर 11 केवी रामगढ़ फीडर पर 5 एमवीए कंट्रोल रूम का कार्य 52 लाख

-33फ्/11 केवी पादरी बाजार उपकेंद्र की क्षमता में वृद्धि --50 लाख

-33फ्/11 केवी रानीबाग उपकेंद्र पर पावर को बढ़ाकर 5 एवीए से 10 एमवीए करने का कार्य-- 45 लाख

-गांधी गली और गोलघर में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर बदलकर 400 केवीए का चार ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य-- 40 लाख

-आजाद चौक, बेतियाहाता आदि एरिया में लगाए गए 630 केवीए की जगह दस 400 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य--- 60 लाख

-33/11 केवी धर्मशाला से निकलने वाले 11 केवी पुलिस लाइन फीडर कार्य --50 लाख

--33/11 केवी लालडिग्गी से निकलने वाले 11 केवी फीडर को बांटने का कार्य-- 40 लाख

-33 केवी खराब कंट्रोल पैनल बदलने का कार्य--35 लाख

-विभिन्न स्थानों पर स्थापित -11/04 केवी क्षमता वृद्धि 200-400 केवीए का किया जाना---100 लाख

-11/04 केवीए की जगह 400 केवीए का निर्माण---63 लाख

-विभिन्न स्थानों पर स्थापित 11/04 केवी उपस्थान 250 केवीए का निर्माण--42 लाख

-पुराने व क्षतिग्रस्त मीटर स्टील पोलों को बदलने का कार्य--36 लाख

-पुराने व जर्जर तार को नये डागतार से बदला जाना---90 लाख

-33/11 केवी इंडस्ट्रीयल स्टेट से निर्गत 11 केवी अधिभार जनप्रिया फीडर (200 एमपीयर) के भार इसके अलावा दुर्गाबाड़ी में अंडरग्राउंड केबिल बिछाने का कार्य 500 मीटर --- 12 लाख

-----------------

पूर्वाचल वितरण निगम को प्रपोजल बनाकर भेजा गया था। शहर में बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए बजट स्वीकृत कर दी गई है। जनवरी तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसमें जर्जर तारों का बदलने, उपकेंद्र की क्षमता बढ़ाने आदि कार्य शामिल है। जल्द कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

यूसी वर्मा, एसई शहर

Posted By: Inextlive