सर्वर ठप होने के चलते चार दिन से जमा नहीं हो रहा बिल

- एसडीओ के नहीं बैठने से क्षेत्रीय उपभोक्ता परेशान

कंकरखेड़ा : थाने के पास स्थित सबस्टेशन पर विद्युत बिल जमा न होने से उपभोक्ता परेशान हैं। मंगलवार को भी पहुंचे उपभोक्ता उस समय भड़क गए जब सर्वर ठप होने से चलते बिल जमा करने से इनकार कर दिया। परेशान लोग शिकायत करने एसडीओ कार्यालय गए तो वहां भी ताला लटका मिला।

एसडीओ ऑफिस में ताला

कंकरखेड़ा थाने के पास स्थित सब स्टेशन पर अक्सर सर्वर ठप होने से बिजली का बिल जमा करने पहुंचे लोगों को वापस लौटना पड़ता है। मंगलवार को कार्यालय पहुंचे लोगों को बिल जमा करने का काउंटर बंद मिला। काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी जब सर्वर चालू नहीं हुआ तो लोगों के सब्र का बांध टूट गया। चौक मोहल्ला निवासी राजबाला ने बताया कि चार दिन से रोज बिल जमा कराने आ रही हैं, लेकिन काउंटर बंद मिलता है। उधर सैनिक विहार निवासी रविंद्र ने बताया कि नया कनेक्शन लेना है, लेकिन एसडीओ ऑफिस बंद मिलता है। इस बारे में एसडीओ श्रीकांत रंगीला का कहना है कि वह उच्च अधिकारियों के पास मीटिंग के लिए गए थे। हंगामा करने वालों में राजू, सुमन, अनिल, लोकश, ओमवत, रविन्द्र कुमार, हरि सिंह, ममता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive