ALLAHABAD: प्रधानमंत्री की 'स्किल इंडिया' की तरह 'स्किल एनसीआर' थीम को बढ़ाने के लिए एनसीआर हेडक्वार्टर में शनिवार को इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग पर कार्यशाला आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता जीएम एनसीआर अरुण सक्सेना ने की।

प्रोग्रामिंग स्किल करें विकसित

जीएम एनसीआर ने कार्यशाला में कहा कि फील्ड स्टाफ को अनुरक्षण, दोष निवारण इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग की प्रोग्रामिंग के लिए स्किल विकसित किए जाने की आवश्यकता है क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे में भारतीय रेलवे की सबसे ज्यादा 130 इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग अभी लगाई जा चुकी है। जीएम ने कहा कि इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग प्रणाली सुदृढ़ व आकाशीय बिजली प्रतिरोधी होनी चाहिए। आकाशीय बिजली के कारण इलेक्ट्रानिक इंटर लॉकिंग सिस्टम डिस्टर्ब होने के कुछ मामले सामने आए हैं। कार्यशाला में आकाशीय बिजली प्रतिरोधी सिद्धांत पर काम करने वाली कंपनी की पूरी जानकारी देने के साथ ही पूरे सिस्टम से अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस दौरान मुख्य सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर मनमोहन गढ़वाल, अनिल कुमार मिश्रा, नवीन तलवार आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive