RANCHI : संडे को एक जंगली हाथी के दीपाटोली आर्मी कैंट में घुस जाने से वहां दहशत का माहौल रहा. संडे की दोपहर में अपने झुंड से बिछड़कर एक हाथी छावनी में घुस गया था. जैसे ही वहां के लोगों को हाथी के घुसने की इनफॉर्मेशन मिली वे अपने घरों की छतों पर चढ़ गए और हाथी को देखने लगे. हालांकि इस दरान हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया.


अलर्ट थे आर्मी के जवानइधर आर्मी के जवानों को जैसे ही कैंप में हाथी के आने की इनफॉर्मेशन मिली, वे अलर्ट हो गए और तत्काल इसकी इनफॉर्मेशन फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के ऑफिशियल्स को दी। लोगों को देखकर हाथी गुस्से में था और लगातार चिंघाड़ रहा था।

झुंड से बिछड़कर पहुंचा कैंट
ग्रामीणों ने बताया कि अनगड़ा जंगल में अपने झुंड से एक हाथी बिछड़ गया था। वह जंगल के रास्ते होते हुए दीपाटोली के आर्मी कैंट में पहुंच गया। छावनी की दीवार टूटी होने के कारण वह वहां घुस गया। कैंट में हाथी के घुसने के बाद लोग छतों पर चढ़कर मोबाइल फोन से हाथी की फोटो लेते दिखाई दिए। घंटों कैंट में रहने के बाद हाथी गांव की गलियों से होते हुए बाहर निकला। लोगों ने राहत की सांस ली कि इस दौरान हाथी ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। खेतों के रास्ते होते हुए वह बाहर चला गया। उसके जाने के बाद भी लोगों में डर था। इलाके में इस घटना की चर्चा होती रही।

Posted By: Inextlive