- राजाजी नेशनल पार्क में बीते 32 दिनों में दूसरा हादसा

- वन विभाग ने पोस्टमार्टम के बाद दफनाया शव

RAIWALA: नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गई। राजाजी नेशनल पार्क में बीते 32 दिन में यह दूसरा हादसा है। पिछले माह 17 फरवरी को भी इसी ट्रेन की चपेट में आने से एक शिशु हाथी की मौत हो गई थी। पार्क प्रशासन रेलवे के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी कर रहा है।

रेलवे ट्रैक पार कर रहा था हाथियों का झुंड

राजाजी नेशनल पार्क के कांसरो क्षेत्र में सुबह हाथियों का एक झुंड रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान झुंड का एक सदस्य वहां से गुजर रही नंदा देवी एक्सप्रेस की चपेट में आ गया। हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। रेंज अधिकारी दिनेश प्रसाद ने बताया कि सुबह पानी पीने के लिए हाथियों का झुंड रेलवे ट्रैक के पार जाता है। उन्होंने कहा कि यह झुंड भी इसीलिए उस ओर जा रहा होगा। रेंज अधिकारी के मुताबिक मौके पर ही पोस्टमार्टम कराने के बाद शव दफना दिया गया। हाथी की उम्र करीब 20 वर्ष बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि नियमों के मुताबिक लोको पायलेट के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive