इलाहाबाद और लखनऊ के तीन वकीलों को मिला जस्टिस का ओहदा

इलाहाबाद हाईकोर्ट को जल्द ही 11 नए जज मिल जाएंगे। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद भारत सरकार के ज्वाइंट सेक्रेट्री राजेन्द्र कश्यप ने इनकी नियुक्ति की सूचना जारी कर दी है। इसमें तीन वरिष्ठ अधिवक्ता भी शामिल हैं जिन्हें जस्टिस का ओहदा मिला है। इसमें से दो इलाहाबाद और एक लखनऊ में प्रैक्टिस करते हैं। बाकी आठ की नियुक्ति प्रमोशन से की गई है।

इलाहाबाद के दो, लखनऊ का एक

नव नियुक्त जजों में राजुल भार्गव, सिद्धार्थ वर्मा एवं संगीता चंद्रा अब तक इलाहाबाद हाई कोर्ट में प्रैक्टिस करते रहे हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता संगीता चंद्रा हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में प्रैक्टिस करती हैं। इनके अलावा दयाशंकर त्रिपाठी, वीरेन्द्र कुमार ।।, संजय हरकौली, कृष्ण प्रताप सिंह व रेखा सिंह, शिव कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार अग्रवाल और सत्य नारायण अग्निहोत्री को हाई कोर्ट के जस्टिस का ओहदा मिल गया है। शिव कुमार सिंह पहले रजिस्ट्रार जनरल के पद पर तैनात थे। बाकि जिला जज से प्रमोट होकर इस पद पर पहुंचे हैं। इन नियुक्तियों के बाद हाई कोर्ट में जजों की कुल संख्या 87 हो गई है। बता दें कि इलाहाबाद और लखनऊ बेंच मिलाकर जजों के कुल 160 पद स्वीकृत हैं।

Posted By: Inextlive