RANCHI: शहर के लोगों को नए साल में एलिवेटेड रोड की सौगात मिलने वाली है। रोड को बनाने के लिए नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) की ओर से टेंडर भी जारी कर दिया गया है। एनएचएआई के इंजीनियर विजय श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोड के लिए टेंडर जारी हो चुका है। कई एजेंसी इसमें शामिल हो रही हैं। जल्द ही टेंडर ओपन किया जाएगा और नए साल में काम फाइनल भी हो जाएगा।

जाकिर हुसैन पार्क से पिस्का मोड़

यह एलिवेटेड रोड जाकिर हुसैन पार्क से लेकर पिस्का मोड़ तक बनाया जाएगा, जहां से यह दो हिस्सों में बंट जाएगा। एक हिस्सा पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक जाएगा, जिसकी लंबाई 600 मीटर है। वहीं, दूसरा सिरा सर्ड तक जाएगा, जिसकी लंबाई 660 मीटर होगी। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण में कुल 135.92 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण किया जाएगा। पिस्का मोड़ से आइटीआइ बस स्टैंड तक 69.61 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा। वहीं, पिस्का मोड़ से सर्ड तक 66.31 डिसमिल जमीन का अधिग्रहण होगा।

जाम से मिलेगी निजात

रातू रोड एलिवेटेड रोड बन जाने के बाद शहर के सबसे व्यस्त रातू रोड में जाम से लोगों को निजात मिल जाएगी। मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, लातेहार जिलों सहित अन्य इलाकों से बड़ी संख्या में गाडि़यां हर दिन रांची शहर आती हैं। अधिकतर गाडि़यां रातू रोड मुख्य पथ से होकर ही गुजरती हैं। इसके साथ ही खलारी, बिजूपाड़ा, चान्हो, मांडर, रातू, नगड़ी, बेड़ो, इटकी इलाके के वाहन भी इसी मार्ग से होकर गुजरते हैं।

तैयार है डीपीआर

एलिवेटेड रोड पिस्का मोड़ चौक के पास से रातू रोड, न्यू मार्केट होते हुए कचहरी तक जाएगा। इसे मौजूदा रातू रोड के ठीक ऊपर फ्लाई ओवर की तरह बनाया जाएगा। जगह-जगह पर कई पिलर खड़े किए जाएंगे, जिसके ऊपर एलिवेटेड रोड टिका होगा। डीपीआर भी ऐसी बनाई गई है कि ज्यादा जमीन लेनी नहीं पड़े। एलिवेटेड रोड करीब 12 मीटर चौड़ा होगा। इसकी लंबाई 3.5 किमी होगी। पिस्का मोड़ पर एनएच 23 व 75 दोनों एलिवेटेड रोड से जुड़ेंगे। पिस्का मोड़ व कचहरी के पास जंक्शन बनेगा।

वर्जन

रातू रोड एलिवेटेड रोड बनाने के लिए टेंडर जारी किया गया है। कंपनियां काम करने के लिए आगे भी आ रही हैं। जल्द ही टेक्निकल और फायनांशियल बिड खुलेगा। नए साल जनवरी में यह तय हो जाएगा कि कौन सी कंपनी इसका काम करेगी। नए साल में काम शुरू हो जाएगा, दो साल में यह रोड बनकर तैयार हो जाएगा।

विजय श्रीवास्तव, प्रोजेक्ट हेड, एनएचएआई

Posted By: Inextlive