आज के समय में बगैर स्‍मार्टफोन के आप अपनी जिंदगी को इमैजिन भी नहीं कर सकते। लगभग हर काम के लिए आज आप डिपेंडेंट हैं इन स्‍मार्टफोन्‍स पर। कुछ खरीदने खाने-पीने या बनाने तक के बारे में सोचना हो तो आप अपने स्‍मार्टफोन की मदद लेते हैं। इस पर हर रोज आप ट्विटर फेसबुक समेत कई चीजों का इस्‍तेमाल करते हैं। इनपर अपनी बातों को और भी ज्‍यादा शॉर्ट में एक्‍सप्रेस करने के लिए हम इनपर बनी इमोजीज़ की मदद लेते हैं। अब सवाल ये उठता है कि क्‍या इन ढेरों इमोजीज़ में सभी का मतलब हम जानते हैं। दरअसल URBAN DICTIONARY भी इन सभी इमोजी के मतलब को लेकर काफी उलझन में है। इनमें दिए गए करीब 9 इमोजी का तो मतलब ही किसी को समझ में नहीं आ रहा। आइए देखें क्‍या हो सकता हैं इनका मतलब।


2 . मछली के आकार की इस इमोजी का इस्तेमाल जापान में 'बाल दिवस' मनाने के लिए किया जाता है। इसको यूनिकोड के तहत 6.0 के तहत 2010 में मान्यता मिल गई थी।4 . लाल रंग के बारे में तो सब जानते होंगे। इसको गुस्से का सिम्बल माना जाता है। अक्सर कॉमिक्स में ये साइन देखने को मिलता है। इसको किसी को पंच मारते समय या गुस्से का इजहार करते समय दिखाया जाता है।6 . बिना नंबर वाले ताश के पत्ते। जापान में इस तरह के ताश के पत्तों का इस्तेमाल एक अलग तरह के खेल में किया जाता है। इस खेल को Hanafuda कहते हैं। इस इमोजी की ड्रॉइंग लाल आसमान के साथ पूरे चंद्रमा को दिखाता है।
8 . आमतौर पर पीले और हरे रंग को किसी भी अच्छे काम की शुरुआत करने के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है। जापान में इन दोनों रंग का शील्ड 'शोशिंशा चिह्न' का साइन है। यहां इस चिह्न को ड्राइविंग लाइसेंस मिलने के एक साल बाद दिखाया जाता है। ठीक ऐसे ही अन्य देशों में नए ड्राइवर्स के लिए L प्लेट का इस्तेमाल किया जाता है।10 . जापानी लोककथाओं में इन्हें आदमखोर माना जाता है। यहां ये परंपरा है कि नए साल के संध्या पर पुरुष आदमखोर मैसा मुकुट पहनकर तैयार होते हैं। इससे वे अपने घर की बुरी आत्माओं को भगाते हैं।Technology Newsinextlive fromTechnology News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma