सम्मेलन में लिया गया निर्णय, 22 सितंबर को सीएम से करेंगे मुलाकात

ALLAHABAD:

विकास प्राधिकरणों के कर्मचारी राज्य कर्मचारियों की तरह ही काम करते हैं, लेकिन सुविधाओं में काफी अंतर है। जिम्मेदार अधिकारी व सरकार प्राधिकरण कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। इसे अब बर्दास्त नहीं किया जाएगा। शनिवार को बोट क्लब पर आयोजित कर्मचारी सम्मेलन में प्रदेश भर के प्राधिकरणों से जुटे कर्मचारियों ने यह ऐलान किया।

प्रदेश अध्यक्ष अवधेश सिंह, उपाध्यक्ष दिवाकर द्विवेदी, इलाहाबाद संगठन अध्यक्ष अजीत श्रीवास्तव आदि की मौजूदगी में निर्णय लिया गया कि प्राधिकरण कर्मचारियों को भी राज्य कर्मचारियों की तरह 20 वर्ष की सेवा में पूर्ण पेंशन दिए जाने की मांग की जाएगी। निर्णय लिया गया कि कर्मचारी आठ-नौ सितंबर को विरोध जताएंगे और 20 दिसंबर को लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन देंगे। इसके बाद भी मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष धर्मविजय सिंह, बचाऊ सिंह, वीरेंद्र यादव, भरत लाल शुक्ला, सुशील यादव आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive