-तेरह कंपनियों में 4800 से ज्यादा वेकेंसीज

KANPUR : स्टेट इम्प्लॉयमेंट ऑफिस और एनटीपीएल (नौकरी का महाकुंभ) के संयुक्त प्रयास से 5 अगस्त से 9 अगस्त तक इम्प्लॉयमेंट ऑफिस कंपाउंड में रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में कानपुर, स्टेट और बाहरी राज्यों की कुल 13 कम्पनियों में 4818 पदों के लिए कैंडीडेट्स का सेलेक्शन किया जाएगा। सेवायोजन कार्यालय के सहायक निदेशक राजीव कुमार यादव ने बताया कि मेले में 1000 रिक्तियों के साथ 15 कम्पनियों के और प्रतिभाग करने की संभावना है। रिक्तियों से संबंधित पूरी जानकारी फेसबुक पेज facebook.com/reeKANPUR X facebook.com/naukrimahakumbh पर अवेलेबल है। इच्छुक कैंडीडेट्स अपना आवेदन पत्र, सीवी और बायोडाटा 21 जुलाई से 31 जुलाई के बीच rojgamela2014@gmail.com पर ई-मेल कर सकते हैं। कैंडीडेट को अपने एप्लीकेशन फॉर्म, सीवी-बायोडाटा पर कम्पनी का नाम, पदनाम और अपना मोबाइल नंबर जरूर लिखें। वरना एप्लीकेशन रिजेक्ट कर दी जाएगी। कैंडीडेट्स को इंटरव्यू की जानकारी एसएमएस के माध्यम से मोबाइल पर दी जाएगी।

Posted By: Inextlive