इमरान हाशमी अब कुछ एक्सक्लूसिव और यूनीक करना चाहते हैं इसलिए उन्होंने अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से सारे कॉन्‍ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं.


ऑडियंस अपीलिंग की वजह से सलमान खान से कंपेयर किए जाने वाले इमरान हाशमी अब कुछ एक्सक्लूसिव करने वाले हैं. उन्होंने अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी से कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिए हैं और अब सब कुछ अकेले ही करने के मूड में हैं. उनसे जुड़े एक सोर्स ने बताया, ‘कन्नन अय्यर की फिल्म 'एक थी डायन' के प्रमोशन में बिजी चल रहे इमरान ने अतुल कसबेकर की कंपनी छोड़ दी है. इंटरेस्टिंग बात यह है कि इमरान को रिप्रेजेंट करने के लिए सलमान खान की ब्रांड मैनेजमेंट एजेंसी और रणबीर कपूर के मैनेजर तक पीछे पड़े हुए हैं लेकिन इमरान का कहना है कि वह नहीं चाहते हैं कि इस समय कोई भी एजेंसी उन्हें रिप्रेजेंट करे.’ एक इनसाइडर ने बताया कि इमरान को कई एंडोर्समेंट मिल रहे हैं लेकिन वह एक भी साइन करने के मूड में नहीं हैं क्योंकि वह अब कुछ एक्सक्लूसिव करना चाहते हैं.

Posted By: Kushal Mishra