कभी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सीरियल किसर के तौर पर पहचाने जाने वाले इमरान हाशमी अब नई शुरुआत करना चाहते हैं। वह ऑडियंस को अपने काम से सरप्राइज करने की तैयारी कर रहे हैं।


मुंबई(हिटलिस्ट)। आखिरी बार 'व्हाए चीट इंडिया' मूवी में नजर आए इमरान हाशमी ने अब डिजिटल दुनिया का रुख कर लिया है। अपने इस फैसले को लेकर उनका कहना है, 'वेब का रुख करने को लेकर मेरे अंदर जरा भी झिझक नहीं थी। यह पहले कभी मेरे दिमाग में ही नहीं आया था। शुरुआत में किसी भी चीज को लेकर थोड़े डाउट्स होते ही हैं। शाहरुख खान के प्रोडक्शन में बनी सीरीज 'बार्ड ऑफ ब्लड' बिलाल सिद्दीकी के 2015 में इसी नाम के आए नॉवेल पर बेस्ड है। इस एक्टर ने बताया, 'मैं बिलाल को जानता था। हम इस स्पाई थ्रिलर को स्क्रीन पर लाने के बारे में बात किया करते थे। लीड रोल के लिए हम एक्टर्स के बारे में भी बात करते थे।'खुद को 'रीइनवेंट' करना है जरूरी
इस प्रोजेक्ट को लेकर इमरान ने आगे बताया, 'जब यह प्रोजेक्ट शेप ले रहा था तो बिलाल ने मुझसे कहा कि मुझे यह ट्राई करना चाहिए क्योंकि मैंने इससे पहले जासूस का रोल नहीं किया है। मैंने इसे एक एक्टर के तौर पर अपने स्किल्स टेस्ट करने के चैलेंज के तौर पर लिया। मैं सारी जिंदगी एक ही तरह का काम नहीं कर सकता। एक एक्टर को खुद को रीइनवेंट करते रहना होता है। मूवीज से आप फैमिलियर होते हैं पर वेब की दुनिया एक अलग खेल है।''सीरियल किसर' की इमेज से तौबाबीते कुछ सालों में उनकी सक्सेसफुल मूवीज के साथ उन्हें 'सीरियल किसर' की इमेज भी मिली है, जिसको लेकर उनका कहना है, 'इतने सालों के बाद मैं वह इंसान नहीं बनना चाहता जो स्क्रीन पर खुद से आधी उम्र की लड़कियों के साथ लिपलॉक करे। उस वक्त यह एक 'कल्चरल फिनॉमिना' हुआ करता था। हम इंडियन्स सेक्स और किसिंग को लेकर ओपन नहीं हैं पर हमारे बच्चों के साथ ऐसा नहीं है। यह ऐसी चीज है जिसके बारे में हम दबी जुबान में बात करते हैं, तो मैं वह शख्स बन गया जो दूसरों की फैंटेसीज को सच कर रहा था।'hitlist@mid-day.com

Posted By: Molly Seth