अपनी आने वाली मूवीज में अमिताभ बच्चन और ऋषि कपूर जैसे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सीनियर एक्टर्स के साथ काम करने के बावजूद इमरान हाशमी उस सोच को चकनाचूर कर देते हैं जिसमें कहा जाता है कि बॉलीवुड दो हीरो वाली मूवीज के लिए ज्यादा 'ओपन' हुआ है...


मुंबई (मिड-डे)। इमरान हाशमी का फोकस प्वॉइंटलेस मूवीज करने से हटकर ऐसी मूवीज देने पर हो गया है जिनका कोई मतलब बनता हो। उनके बीते दो सालों पर नजर डालें तो उन्होंने जाने-माने एक्टर्स के साथ काम करना शुरू कर दिया है। हालांकि, इसके बावजूद ऐसी मूवीज बहुत कम रही हैं जिनमें दो कंटेम्प्रेरी मेल एक्टर्स ने साथ काम किया हो और उन्हें बराबरी के मौके मिले हों।पहले से ज्यादा हो गया है कॉम्प्टिीशन
इमरान के मुताबिक, 'कॉम्प्टिीशन आज 10 साल पहले से भी ज्यादा भयंकर हो गया है। दो एक्टर्स को लेने वाले किसी भी प्रोड्यूसर से बात कर लीजिए, वह इससे अग्री करेगा।' उन्होंने आगे बताया कि ऐसे केसेस में फाइनल प्रोडक्ट पर फोकस करने के बजाय ज्यादा से ज्यादा स्क्रीन-स्पेस शेयर करने को लेकर बातचीत होने लगती है। उनके मुताबिक, 'जब को-एक्टर से कम्पैरिजन होता है तो लोग इस बात को लेकर परेशान रहते हैं कि उन्हें कैसे दिखाया जाएगा। मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं इसके बारे में नहीं सोचता लेकिन एक प्वॉइंट के बाद मैं खुद को कहानी के हवाले कर देता हूं।'होती है लोगों को भिड़ाने की कोशिश


एक तरफ जहां इमरान मानते हैं कि सोशल मीडिया यूजर्स को बेझिझक अपनी बात कहने की आजादी देता है वहीं उनका कहना है कि यह एक्टर्स के बीच राइवर्ली बढ़ाता है। इस एक्टर ने बताया, 'लोग लगातार एक को दूसरे से भिड़ाने में और हर किसी को एक कैटेगरी में फिट करने में लगे रहते हैं। जब स्टार्स इनसिक्योर हो जाते हैं तो फिल्म उनके बीच की टेंशन के बारे में हो जाती है। बॉलीवुड कमजोर दिल वालों के लिए नहीं है।'इमरान हाशमी बोले 'मैं ट्रीटमेंट के दौरान ऋषि जी के टच में था', साथ दिखेंगे एक फिल्म में'जॉन एक सिक्योर और बहुत मेहनती एक्टर हैं'

अपने आने वाले प्रोजेक्ट्स में वह ऋषि कपूर के साथ द बॉडी, जॉन अब्राहम के साथ मुंबई सागा और अमिताभ बच्चन के साथ चेहरे जैसी मूवीज में नजर आएंगे। अपने पहले किए गए कमेंट को डिफेंड करते हुए इमरान कहते हैं, 'जो भी जॉन को जानता है वह यही बोलेगा कि वह एक सिक्योर एक्टर हैं। वह मेहनती हैं और हमेशा स्टोरी को अहमियत देते हैं। आप जिनके साथ काम कर रहे हैं उनके साथ आपको अच्छी इक्वेशन बनानी होती है और हम ऐसा ही करते हैं।' इमरान का यह भी कहना था कि बादशाहो मूवी के उनके को-स्टार अजय देवगन भी एक ऐसे एक्टर थे जिन्हें साथ काम करने का एक्सपीरियंस बहुत अच्छा बना दिया था।mohar.basu@mid-day.comनखरे दिखाने की वजह से कृति 'चेहरे' से हुईं बाहर, क्रिस्टल का चेहरा हो सकता है फाइनल

Posted By: Vandana Sharma