PATNA : आखिरकार इंसेफलाइटिस को महामारी घोषित करना ही पड़ा. बुधवार को केंद्रीय टीम ने प्रभावित शहरों मुजफ्फरपुर और गया का दौरा किया और कुछ सेंपल कलेक्ट किए. सरकार द्वारा इंसेफलाइटिस को 'मस्तिष्क ज्वर' का नाम दिया गया है.


अपर स्वास्थ्य सचिव राजेंद्र प्रसाद ओझा ने बताया कि अब तक इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 129 हो गई है। बुधवार को और 13 बच्चों की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि स्टेट के अलग-अलग हॉस्पीटल्स में 44 लोगों का इलाज चल रहा है। बुधवार को 12 मुजफ्फरपुर में और एक गया में मौत हुई। हालांकि गैर सरकारी आंकड़ों के मुताबिक मरनेवाले बच्चों की संख्या 156 तक पहुंच चुकी है। सरकार ने भी मरनेवाले बच्चों के परिजन को 50-50 हजार की मुआवजा राशि देने की घोषणा की है. 

गांव भी जाएगी केंद्रीय टीम
मस्तिष्क ज्वर की भयावहता को देखते हुए 10 जिलों में डॉक्टरों की छूट्टियां कैंसिल कर दी गई हैं। इसके अलावा डॉक्टर्स को मुख्यालय में बने रहने को कहा गया है। इधर, विभाग ने आयुष चिकित्सकों की सेवा लेने का फैसला किया है। इस बीमारी के संबंध में सूचना देने के लिए पटना में कंट्रोल रूम बनाया गया है। शक होने पर कोई भी व्यक्ति  0612-2215505 व 2217608 पर इंफॉर्म कर सकता है। केंद्रीय टीम प्रभावित गांवों का भी दौरा करेगी।

जिन जिलों में कैंसिल की गई छुट्टियां
गया, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, पूर्वी चम्पारण, वैशाली, सारण, भोजपुर, नालंदा और नवादा।

शक होने पर तुरंत कॉल करें
कंट्रोल नंबर : 0612-2215505 / 2217608

Posted By: Inextlive