जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एलओसी के करीब पाकिस्तान की ओर से छोटे हथियारों और गोलाबारी मोर्टार से गोलीबारी करके संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया। वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। भारतीय सेना दोनों ही मामलों में मुहंतोड़ जवाब दे रही है।


जम्मू (पीटीआई)। पाकिस्तान सेना ने एक बार फिर आज रविवार सुबह नापाक हरकत की। उसने जम्मू और कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के साथ आगे के क्षेत्रों में मोर्टार दागे हैं। हालांकि पाकिस्तान की इस हकरत का भारतीय सेना द्वारा जवाबी कार्रवाई कर मुहंताेड़ जवाब दिया जा रहा है। इस संबंध में प्रवक्ता ने कहा कि सुबह लगभग 6.45 बजे, पाकिस्तान सेना ने मनकोट सेक्टर में एलओसी के साथ छोटे हथियारों और गोलाबारी मोर्टार से गोलीबारी करके अकारण संघर्ष विराम का उल्लंघन शुरू किया।इसके बाद से मनकोट सेक्टर में गोलाबारी चल रही है। फिलहाल अभी तक किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है। आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही
वहीं दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों के छुपे होने की सूचना मिली। इस दाैरान सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के सिघनपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दाैरान देखते ही देखते रविवार तड़के यह तलाशी अभियान एक मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने बलों की एक सर्च टीम पर गोलीबारी की। इसके बाद भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दोनों ओर से फायरिंग लगातार जारी है। अभी आगे के विवरण का इंतजार हो रहा है।

Posted By: Shweta Mishra