JAMSHEDPUR : साकची बाजार में एक बार फिर बुलडोजर चला। अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान जलेबी लाइन की पांच दुकानों को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। दोपहर करीब क्ख् बजे पुलिस बल के साथ जैसे ही बुलडोजर पहुंचा, दुकानदार प्रशासनिक अधिकारियों के साथ उलझने लगे। माहौल गरमाता देख पुलिस ने हल्का लाठी चार्ज किया, तो लोग तितर-बितर हो गए। इसके बाद बुलडोजर ने सबसे पहले महेंद्र सिंह भाटिया की लस्सी दुकान को ध्वस्त किया, तो दो दुकान छोड़कर आगे की चार दुकानों को ढाह दिया। इसमें प्रीतपाल सिंह की दुकान थी, जिसमें डिस्पोजल गिलास, कटोरी, थाली आदि बिकती थी। इसके बाद दयाशंकर की दो मिठाई (जलेबी, लड्डू, सेब, बुंदिया आदि) दुकान के साथ हरीश पंडित की एक राशन दुकान को ध्वस्त कर दिया गया। अतिक्रमण की जद में बीच की दो दुकान छूट गई थी, उनके पास हाईकोर्ट का स्टे आर्डर था। पांच दुकानों को मिली मोहलत अतिक्रमण हटाने गए जमशेदपुर अक्षेस के अधिकारियों ने जलेबी लाइन की पांच दुकानों को एक दिन की मोहलत दी है। दुकानदारों ने बताया कि उन्हें कहा गया है कि गुरुवार तक दुकान हटा लें, वरना शुक्रवार को तोड़ दिया जाएगा। इसमें लोहे के ढांचे से बना एक गोदाम है, जबकि चार फूल की दुकानें हैं। ढाई माह पहले तोड़ा गया था जिला प्रशासन ने जलेबी लाइन की जिन पांच दुकानों पर बुधवार को बुलडोजर चलाया, वह ढाई माह पहले भी तोड़ी गई थीं। ख्ब् अगस्त को काशीडीह चौक से जलेबी लाइन या कहें बसंत टाकीज तक की ख्भ् दुकानों को तोड़ा गया था। बताया जाता है कि इन सभी दुकानों पर बुधवार को ही बुलडोजर चलना था, लेकिन किसी कारणवश इसे टाल दिया गया। पिछली कार्रवाई के बाद अधिकांश दुकानों को पहले से भी बढि़या बना दिया गया है।

Posted By: Inextlive