- शालीमार रोड सुभाष चौराहा से कर्मचारी फव्वारा चौराहा तक चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान

- नगर निगम प्रशासन ने जारी किया रोस्टर, दूसरे चरण के रोस्टर पर काम चालू

आगरा : शहर की सड़कों और फुटपाथ से कब्जा हटाने के लिए नगर निगम प्रशासन शुक्रवार से अतिक्रमण विरोधी अभियान शुरू करने जा रहा है। अभियान शालीमार रोड सुभाष चौराहा से कर्मयोगी फव्वारा चौराहा तक चलेगा। बुधवार दोपहर एक बजे निगम प्रशासन ने इसका रोस्टर जारी कर दिया। मेयर नवीन जैन ने बताया कि दूसरे चरण का रोस्टर तैयार किया जा रहा है। अतिक्रमण विरोधी अभियान लगातार चलेगा। नगरायुक्त अरुण प्रकाश ने बताया कि पहले चरण का अभियान 24 जुलाई तक चलेगा।

---

जब्त होगा सामान

सहायक नगरायुक्त अनुपम शुक्ला ने बताया कि अभियान के दौरान सामान जब्त किया जाएगा और जुर्माना लगाया जाएगा।

मुनादी कराकर देंगे जानकारी

मेयर ने बताया कि जिस क्षेत्र में अभियान चलाना है। वहां मुनादी कराई जाएगी। लोगों को बताया जाएगा कि वह सड़क व फुटपाथ पर अतिक्रमण न करें।

--

कब-किन क्षेत्रों में चलेगा अतिक्रमण विरोधी अभियान

- छह जुलाई, हाथरस रोड तिराहा से ओमवाटिका तक सड़क के एक तरफ

- आठ जुलाई, ओम वाटिका हाथरस रोड से तिराहे तक

- दस जुलाई, पुलिस चौकी चौराहा से जलेसर रोड पर नाई की सराय

- 11 जुलाई, अशोक नगर से एडीए पार्क दोनों साइड

- 12 जुलाई, रामबाग चौराहा से नुनिहाई लिंक रोड

- 15 जुलाई, गुरु तेग बहादुर कॉलोनी के बाहर, गुरु का ताल के सामने

- 16 जुलाई, वर्मा डेयरी के आसपास देवीराम हलवाई के सामने कारगिल पेट्रोल पंप तक

- 17 जुलाई, कारगिल पेट्रोल पंप से ईट की मंडी हेमा पेट्रोल पंप तक

- 18 जुलाई, मुगल की पुलिया फतेहाबाद रोड से एमएल गार्डन तक

- 19 जुलाई, मोती महल क्षेत्र से रामबाबू सोनी के मकान से होते हुए यमुना किनारा रोड पर

- 20 जुलाई, बघेल बगीची से कछपुरा नाला तक

- 22 जुलाई, रामनगर की पुलिया से मारुति एस्टेट रोड की तरफ

- 23 जुलाई, शिवाजी मार्केट बिजलीघर से किरन होटल के सामने तक

- 24 जुलाई, विकास नगर गली नंबर तीन टेढ़ी बगिया।

Posted By: Inextlive