- नगर निगम के अभियान का नहीं दिख रहा असर

-शास्त्री चौक से कलेक्ट्रेट चौराहा, काली मंदिर स्थित सड़कों के किनारे लगी दुकानें

नगर निगम के अभियान का नहीं दिख रहा असर

-शास्त्री चौक से कलेक्ट्रेट चौराहा, काली मंदिर स्थित सड़कों के किनारे लगी दुकानें

GORAKHPUR:

GORAKHPUR:

नगर निगम के साहब अपनी भारी भरकम टीम के साथ निकलते है। सड़क के किनारे फुटपाथ दुकानदारों को चेतावनी देते है। इन दुकानदारों को जुर्माना वसूलने का डर भी दिखाते है। लेकिन जैसे ही साहब चले जाते हैं फिर से दुकानें सज जाती है। जिसके वजह से आए दिन सड़कों पर जाम से पब्लिक बेहाल रहती है।

शास्त्री चौराहे से कलेक्ट्रेट चौराहा फुटपाथ पर सजी दुकानें

नगर निगम के अफसरों द्वारा इस एरिया में कई बार अभियान चलाकर सब्जी ठेला और गर्म कपड़े का व्यापार करने वाले दुकानदारों को हटाया गया। उन पर जुर्माना लगाकर कार्यवाई की चेतावनी भी दी गई इसके बावजूद सड़क किनारे दुकानें सजी हैं। इसके अलावा गणेश चौराहा से विजय चौक तथा काली मंदिर से धर्मशाला ओवरब्रिज के पास तक अतिक्रमण की कमोबेश यही स्थिति है। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।

वर्जन

अतिक्रमणकारियों को वहां दुकानें नही लगाने दिया जाएगा। जल्द ही अभियान चलाया जाएगा।

अंजनी कुमार सिंह, नगर आयुक्त

Posted By: Inextlive