शिवकुटी एरिया में हटाए गए 25 अवैध कब्जे, पब्लिक ने किया विरोध

ALLAHABAD: शिवकुटी एरिया में अ‌र्द्धकुंभ मेला 2019 के लिए एमएनएनआईटी के पास प्रस्तावित फ्लाईओवर निर्माण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। जिसके लिए निर्माण कार्य के रास्ते में आ रहे अवरोध के साथ ही अवैध निर्माण व अवैध कब्जे को हटाने का अभियान शुक्रवार को शुरू हुआ। अपट्रान चौराहा से एमएनएनआईटी गेट तक चलाए गए अभियान में करीब 25 अवैध कब्जे को हटवाया गया।

पिछले दिनों कमिश्नर डा। आशीष गोयल ने अधिकारियों को अ‌र्द्धकुंभ मेला तैयारी में तेजी के साथ ही निर्माण कार्य में आ रही बाधा को दूर करने का आदेश दिया था। कमिश्नर के आदेश का पालन करते हुए शुक्रवार को एडीएम सिटी के नेतृत्व में नगर निगम और एडीए अधिकारियों की टीम अपट्रान चौराहा पहुंची। जहां से अवैध कब्जा हटवाने की कार्रवाई शुरू हुई। जिसका लोगों ने जमकर विरोध किया। लेकिन पुलिस व पीएसी की टीम मौजूद होने के कारण विरोध का असर नहीं हुआ। अपट्रान चौराहे से रेलवे क्रासिंग तक अभियान चलाकर अवैध कब्जा व अतिक्रमण हटवाया गया। दीवार, टीन शेड के साथ ही झोपड़ी बनाकर किए गए कब्जे को तोड़ा गया। इस तरह से की गई तोड़ फोड़ को लेकर लोगों में रोष रहा।

Posted By: Inextlive