-श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दौरान किया गया आयोजन

JAMSHEDPUR : श्री गुरु तेग बहादुर के शहीदी दिवस के दौरान मनीफीट गुरुद्वारा के सामने मैदान में लगे पंडाल में संडे को कीर्तन दरबार का आयोजन किया गया। संडे की सुबह 9.फ्0 बजे मनीफीट गुरुद्वारा से शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद बीबी सरबजीत कौर ने कीर्तन गायन किया। इसके बाद बाबा शमशेर सिंह ने कीर्तन गायन कर संगत को निहाल किया। क्क्.फ्0 बजे से क्ख्.फ्0 बजे तक अमृतसर से आये भाई जसविंदर सिंह ने श्री गुरु तेग बहादुर महाराज के शहादत के इतिहास पर प्रकाश डाला। मनीफीट गुरुद्वारा सिख नौजवान सभा के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि संगत के लिए दोपहर व रात में लंगर की व्यवस्था सभा की ओर से की गई थी। उन्होंने कहा कि दो दिवसीय कीर्तन दरबार का समापन रविवार की रात कीर्तन के बाद हो गया।

-----------

फ्म् लोगों को मिली नई रोशनी

रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा टाटा पिगमेंट्स लिमिटेड के संयोजन में आयोजित फ्77 वें आई कैंप में संडे को फ्भ् नेत्र रोगियों के आंखों का ऑपरेशन किया गया। टाटा पिगमेंट्स लिमिटेड के सीएसआर के तहत आयोजित इस वर्ष के दूसरे आई कैंप का इनॉगरेशन कंपनी के एचआर डिपार्टमेंट के वीएसएन मूर्ति के साथ पीकेपी सिंह और पीवी रामाराव ने संयुक्त रुप से किया। कैंप के आयोजन में राम मनोहर लोहिया नेत्रालय, चिमनलाल भालोटिया सेवा संस्थान और राजस्थान सेवा सदन का भी सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive