Meerut : मवाना रोड स्थित एमआईईटी पब्लिक स्कूल में शनिवार को समर कैंप के समापन समारोह का आयोजन किया गया। पिछले क्0 दिनों से चल रहे समर कैंप में स्कूल के लगभग क्ख्0 बच्चों ने हिस्सा लिया। इस दौरान स्टूडेंट्स को शूटिंग, सिंगिंग, डांस, आर्ट, पेंटिंग, क्राफ्ट क्ले, मॉडलिंग, कैलीग्राफी, एरोबिक्स, ड्रामेटिक्स, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, बॉक्सिंग, फ‌र्स्ट एड एंड पर्सनल हाइजीन, बैडमिंटन, एथलेटिक्स, फुटबॉल, ताईक्वांडो, स्केटिंग, क्रिकेट, वॉलीबाल आदि सिखाए गए। कैम्प में डांस की ट्रेनिंग के लिए मुंबई से डांस इंडिया डांस फेम धर्मेश के असिस्टेंट को बुलाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ग्रुप के चेयरमैन विष्णु सरन अग्रवाल ने की। स्केट्स पहने छात्रों द्वारा कत्थक और वंदे मातरम की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

Posted By: Inextlive