फाफामऊ कर्जन पुल के पास शिवकुटी पुलिस व एसटीएफ ने दबोचा, 50 हजार का है उस नाम

ALLAHABAD: फाफामऊ कर्जन पुल के पास मुठभेड़ के दौरान शिवकुटी पुलिस व एसटीएफ ने एक इनामी लुटेरे को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए लुटेरे पर 50 हजार रुपए का इनाम है। पकड़ा गया लुटेरा गिरोह चला सरगना है। वह लूट की दर्जनों घटनाओं में शामिल था। तलाशी में उसके पास से पिस्टल कारतूस, बाइक सहित अन्य सामान बरामद हुए हैं। उसकी अगुवाई में गिरोह इलाहाबाद, प्रतापगढ़, रायबरेली, बाराबंकी, सुल्तानपुर में वारदातें अंजाम देता था। एसटीएफ के मुताबिक, लूट करने हकीक गुजरात और महाराष्ट्र तक गया था।

देखते ही पुलिस पर करने लगा फायरिंग

सीओ एसटीएफ नवेन्दु सिंह ने बताया कि लूट की कई घटनाओं के मद्देनजर एसटीएफ एक्टिव थी। सर्विलांस के जरिए बुधवार को 50 हजार का इनामी लुटेरा हफीक उर्फ अब्दुल हकीक पुत्र शमशाद निवासी तिलौरी लालगंज प्रतापगढ़ की लोकेशन फाफामऊ में ट्रेस हुई। लोकेशन मिलते ही सीओ ने केशव चंद, अतुल सिंह और मो। हबीब के साथ फाफामऊ कर्नज पुल के पास उसे घेर लिया। सूचना मिलते ही शिवकुटी पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस को देखते ही हकीक फाय¨रग करते हुए भागने लगा। इस पर एसटीएफ ने उसे दौड़ा कर दबोच लिया। उसके पास पिस्टल कारतूस पुलिस ने बरामद की है। सीओ नवेन्दु सिंह ने बताया कि वह एक दर्जन से अधिक लूट की वारदातों का खुलासा किया है। सगरा सुंदरपुर में रोडवेज बस लूटकांड की घटना को भी इसी गिरोह ने अंजाम दिया था। उसने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम कबूल किया है। जिनकी तलाश में एसटीएफ जुट गई है। उस एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। शिवकुटी पुलिस उसे हिरासत में लेकर थाने चली गई।

Posted By: Inextlive