ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सुनी समस्याएं, अधिकारियों को दिया निर्देश

ALLAHABAD: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शुक्रवार को इलाहाबाद पहुंचे। उनके आने पर जिले में बिजली कटौती से लेकर अधिकारियों द्वारा आम उपभोक्ताओं का फोन न उठाए जाने संबंधित शिकायतें की गई। सर्किट हाउस पहुंचते ही पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों श्री शर्मा से सबसे ज्यादा शिकायतें इसी बात को लेकर की कि ट्रांसफार्मर खराब होने, आपूर्ति बाधित होने पर संबंधित क्षेत्र के अधिकारी फोन ही नहीं रिसीव करते हैं। इस पर ऊर्जा मंत्री ने मुख्य अभियंता अश्रि्वनी श्रीवास्तव सहित सभी अभियंताओं को दो टूक कहा कि शिकायतों के संबंध में फोन अवश्य उठाएं और उसके निस्तारण में हीलाहवाली करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई की जाए।

श्री शर्मा ने मुख्य अभियंता अश्रि्वनी श्रीवास्तव से कहा कि सात दिनों के भीतर विद्युत कनेक्शन देना सुनिश्चित किया जाए। इसमें लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई भी की जाए। इस दौरान यमुनापार इलाके में अधिक शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए श्री शर्मा ने पूरी टीम को बदलने का निर्देश दिया।

Posted By: Inextlive