पाकिस्‍तान बनाम इंग्‍लैंड के बीच खेला गया टी-20 वर्ल्‍डकप 2022 इंग्‍लिश टीम के नाम रहा। इंग्‍लैंड ने इस खिताबी जंग में पाक टीम को पांच विकेट से करारी शिकस्‍त दी।


कानपुर (इंटरनेट डेस्‍क)। टी-20 वर्ल्‍डकप 2022 का फाइनल रविवार को मेलबर्न में खेला गया जिसमें इंग्‍लैंड को पांच विकेट से जीत मिली। इसी के साथ इंग्‍लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्‍डकप अपने नाम किया। खिताबी जंग में इंग्‍लिश कप्‍तान ने टॉस जीतकर पाक को पहले बैटिंग का न्‍यौता दिया। पाकिस्‍तान ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए। जवाब में इंग्‍लैंड ने एक ओवर शेष रहते पांच विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और वर्ल्‍डकप ट्रॉफी अपने नाम की। इस जीत के हीरो बेन स्‍टोक्‍स रहे जिन्‍होंने नाबाद 52 रन की पारी खेली और टीम को वर्ल्‍ड चैंपियन बनाया।पाक नहीं खड़ा कर पाई बड़ा स्‍कोर
एमसीजी के मैदान में फाइनल जंग के लिए पाकिस्‍तान टीम जब बैटिंग करने आई तो उनकी शुरुआत कुछ खास नहीं रही। मोहम्‍मद रिजवान 15 रन के स्‍कोर पर चलते बने इसके बाद मैदान में उतरे मोहम्‍मद हैरसि भी 8 रन का ही योगदान दे पाए और पवेलियन लौटे। इसके बाद पहले से क्रीज पर जमे बाबर ने मसूद के साथ मिलकर पारी को संभाला मगर बाबर 32 रन ही बना सके वहीं फिर मसूद 38 रन बनाकर आउट हुए। इफ्तिकार अहमद तो खाता भी नहीं खोल पाए। आखिर में शादाब खान ने 20 रन का योगदान दिया जिसके चलते टीम सम्‍मानजनक स्‍कोर तक पहुंच सकी। इसी के साथ पूरी पाक टीम 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी। इंग्‍लैंड की तरफ से सैम करन ने सबसे ज्‍यादा तीन विकेट लिए।स्‍टोक्‍स ने पाकिस्‍तान से छीना मैच138 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्‍लिश टीम को पाक गेंदबाजों से कड़ी चुनौती मिली। पाक पेसर ने इस लक्ष्य का कठिन बना दिया और जब शुरुआत में विकेट निकाले तो इंग्‍लैंड के लिए जीत काफी दूर नजर आ रही थी। इंग्‍लैंड का पहला विकेट एलेक्‍स हेल्‍स के रूप में गिरा तो सिर्फ एक रन ही बना सके। वहीं साल्‍ट ने 10 तो बटलर ने 26 रन बनाए। इसके बाद क्रीज पर आए बेन स्‍टोक्‍स ने नाबाद 52 रनों की पारी का योगदान दिया और अंत तक क्रीज पर डटे रहे। इसके अलावा ब्रुक ने 20 तो मोईन ने 19 रन बनाए जिसके चलते इंग्‍लैंड ने एक ओवर पहले ही टारगेट हासिल किया, साथ ही टी-20 वर्ल्‍डकप भी अपने नाम किया।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari