एमएनएनआईटी में किया गया 49वें इंजीनियर्स डे का आयोजन

ALLAHABAD: द इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियर्स इंडिया की इलाहाबाद शाखा द्वारा 49वें इंजीनियर्स डे का आयोजन पूरे धूमधाम के साथ एमएनएनआईटी स्थित अभियंता भवन में किया गया। इस अवसर पर एमएनएनआईटी के एक्टिंग डायरेक्टर प्रो। एसके दुग्गल ने नए अभियंताओं में कुशलता विकास की मुख्य दिशाएं विषय पर अपनी बात रखी। उन्होंने पुस्तकालय का लोकार्पण भी किया। एनसीआर के जनरल मैनेजर अरुण सक्सेना एवं प्रिंसिपल डायरेक्टर ऑफ आडिट विशाल बंसल कार्यक्रम के चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद रहे।

रेलवे में रोजगार की कमी नहीं

अरुण सक्सेना ने अपने सम्बोधन में यह जानकारी दी कि रेलवे की कोर शाखा सिग्नल में तकनीशियन की अत्यधिक आवश्यकता है। अत: इस एरिया में सर्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स चलाकर रोजगार दिया जा सकता है। विशाल बंसल ने इंजीनियर्स में कुशलता विकसित करने व सकारात्मक प्रवृत्ति को बढ़ावा देने पर जोर दिया। इस मौके पर मुख्य वक्ता डॉ। एके सिंह, इं। अपूर्व आगा एवं संस्था के चेयरमैन इं। बीएन सरन ने भी अपनी बात रखी। कार्यक्रम में इंजी। अवधेश कुमार, इं। विवेक जायसवाल, राजीव गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive