आईएएस परीक्षा में असफल होने पर एक युवक इतना हिंसक हो गया। कि उसने माता-पिता सहित 22 लोगों पर तलवार से हमला कर दिया। यही नहीं बलविंदर नाम के इस शख्‍स ने पुलिस पर भी हमला किया। जिसकी जवाबी कार्यवाही में बलविंदर की गोली लगने से मौत हो गई।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर था मृतक
तेलंगाना के चौथे सबसे बड़े शहर करीमनगर में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने तलवार से हमला कर 22 लोगों को घायल कर दिया। इन घायलों में उसके माता-पिता के अलावा तीन पुलिसकर्मी शामिल हैं। बाद में पुलिस की गोली से घायल इस सॉफ्टवेयर इंजीनियर की अस्पताल में मौत हो गई। करीमनगर के पुलिस उपाधीक्षक रामा राव ने बताया कि घटना मंगलवार को सात बजे सुबह हुई। बलविंदर सिंह उर्फ बबलू (28) ने मां-बाप अमृत सिंह एवं बेबी कौर से गरमा-गरमी के बाद तलवार से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया। फिर घर से बाहर निकलकर वह आने-जाने वालों पर हमला करने लगा।
उपचार के दौरान मौत
जानकारी मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मियों पर भी बबलू ने तलवार से हमला कर दिया, जिसमें तीन कांस्टेबल घायल हो गए। पुलिस को मजबूरन उसे गोली मारनी पड़ी। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां तीन घंटे बाद उसकी मौत हो गई। हमले में बबलू के मां-बाप और ऑटो चालक की हालत गंभीर है। बबलू बेंगलुरु स्थित कंपनी में बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर नौकरी करता था।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari