- फोन न उठाने की नसीहत की उड़ी खिल्ली, दबी जुबान इंजीनियर्स ने कहा कि एमडी का फोन खुद नहीं उठता, लगा रहता कॉल डायवर्ट

KANPUR: फाल्ट, ब्रेकडाउन की सूचना कन्ट्रोल रुम, कॉल सेंटर में दर्ज न कराने पर केस्को एमडी ने असिसटेंट इंजीनियर्स की जमकर क्लास लगाई है। उन्होंने जेई, एई और एसएसओ के फोन न उठाने पर भी नाराजगी जताई है। हालांकि मीटिंग के बाद इंजीनियर्स यह कहकर नसीहत की खिल्ली उड़ाते नजर आए कि एमडी खुद कॉल रिसीव नहीं करती है। उनका फोन अक्सर कॉल डायवर्ट पर ही लगा रहता है। दरअसल मंडे को केस्को एमडी सेल्वा कुमारी जे ने गर्मी की तैयारी को लेकर चारों सर्किल के एई, एक्सईएन आई एसई की अलग-अलग मीटिंग की। उन्होंने नाराजगी जताते हुए कहा कि फाल्ट की सूचना कन्ट्रोल रुम, कॉल सेंटर में दर्ज न कराने पर पब्लिक परेशान होती है। न ही जेई, एई और एसएसओ पब्लिक के फोन उटाते है। इससे परेशान होकर लोग चीफ इंजीनियर व उन्हें पोन करते है। उन्होंने कहा कि कानपुर को 24 घंटे बिजली मिल रही है। गर्मी को देखते हुए ट्रांसफॉर्मर व अन्य उपकरणों की प्रिवेंटिव मेंटीनेंस कर ली जाए। जिससे लोगों को अधिक से बिजली मिले। पहले अप्रूव्ड हो चुके कामों की एमडी ने 12 अप्रैल को होने वाली मीटिंग में प्रोग्रेस रिपोर्ट लाने को कहा। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी।

Posted By: Inextlive