संगम दर्शन के साथ एमएनएनआईटी पुरा छात्र सम्मेलन का समापन

ALLAHABAD: मोती लाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान में दो दिवसीय पुरा छात्र सम्मलेन का रविवार को समापन हो गया। पुरनियों ने टोली बनाकर संगम की सैर की। बडे़ हनुमान का दर्शन किया। इसके बाद अपने डेस्टीनेशन के लिए रवाना हो गए।

एमएनआइटी में एल्युमिनी मीट के दूसरे दिन रविवार को पूरा छात्रों ने संस्थान में अध्यनरत छात्र छात्राओं को सफलता के मूलमंत्र दिए। अधिक से अधिक शोध करने के लिए सभी को प्रेरित किया। संस्थान निदेशक राजीव त्रिपाठी ने कालेज के विद्यार्थियों का परिचय विभिन्न देशों से आए पुराछात्रों से कराया। छात्रों ने सीनियर्स से अपनी समस्याएं शेयर कीं। जॉब एफर्ट के टिप्स लिए। कार्यक्रम के समापन के बाद पुरा छात्र संगम दर्शन के लिए निकले। कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों में डायमंड एशिया सिंगापुर के फंड मैनेजर संदीप भींगरा, रिलायंस के एमडी अनुराग श्रीवास्तव, डा। अवनीश दुबे, डा। रमेश पांडेय, डा। प्रवीण अग्रवाल, गंजेश रेला, अमन जीत सिंह, प्रसन्न राम, ओम पी गढ़मान आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive