आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला गया टेस्ट मैच मेजबान टीम ने 143 रन से जीत लिया। इंग्लैंड ने आयरलैंड की दूसरी पारी 38 रनों में समेट दी। इसी के साथ 122 साल पुराना रिकाॅर्ड भी टूट गया।


कानपुर। आयरलैंड बनाम इंग्लैंड के बीच लाॅर्ड्स में खेला गए एकमात्र टेस्ट मेजबान टीम ने अपने नाम किया। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में आयरलैंड को जीत के लिए 182 रन का टारगेट दिया था मगर पूरी आयरिश टीम 38 रन पर सिमट गई। इसी के साथ टेस्ट क्रिकेट में 122 साल बाद कोई टीम इतने कम स्कोर पर ऑलआउट हुई। क्रिकइन्फो के डेटा के मुताबिक, इससे पहले 1888 में ऑस्ट्रेलियाई टीम 42 रन पर सिमटी थी। हालांकि इन सालों में कई टीमों ने कम स्कोर बनाया मगर 42 से कम रन बनाने का शर्मनाक रिकाॅर्ड आयरलैंड के नाम जुड़ गया।10 में से आठ बार इंग्लैंड ने किया ऐसा


टेस्ट क्रिकेट इतिहास के टाॅप 10 लो स्कोर पर नजर डालें तो उसमें से आठ बार विरोधी टीम को सस्ते में समेटने वाली टीम इंग्लैंड ही है। टेस्ट में सबसे कम स्कोर बनाने का रिकाॅर्ड न्यूजीलैंड के नाम है। 1955 में कीवी टीम इंग्लैंड के सामने खेलते हुए 26 रन पर ढेर हो गई थी। 94 गेंदों में सिमटी आयरिश पारी

गेंदों के लिहाज से देखें तो आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 94 रन पर सिमट गई। टेस्ट क्रिकेट में यह पांचवा मौका है जब कोई टीम सबसे कम गेंद खेलकर सिमट गई। इस मामले में साउथ अफ्रीकी टीम सबसे आगे है जो 1924 में 75 गेंदों में ही ढेर हो गई थी। वहीं इंग्लैंड के नाम भी 94 गेंदों में ढेर होने का रिकाॅर्ड है। साल 1902 में कगारुओं ने मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर 94 गेंदों में अंग्रेजों का बोरिया-बिस्तर समेट दिया था।9 बल्लेबाज नहीं छू पाए दहाई का आंकड़ाआयरलैंड के ओपनर्स बल्लेबाजों को छोड़ दें तो बाकी 9 बल्लेबाज तो दहाई का अंक भी नहीं छू पाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 रन जेम्स मैक्कुलम ने बनाए। वहीं इंग्लैंड की तरफ से क्रिस वोक्स ने सबसे ज्यादा विकेट लिए। वोक्स ने 7.4 ओवर में 17 रन देकर 6 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया।पहली टेस्ट जीत से चूकी आयरिश टीम

आयरलैंड को दूसरी पारी में जीत के लिए ज्यादा बड़ा लक्ष्य नहीं मिला था। दरअसल आयरलैंड ने पहली पारी में 207 रन बनाए थे ऐसे में सभी उम्मीद कर रहे थे कि सेकेंड इनिंग में आयरिश बल्लेबाज 182 रन को आसानी से पा लेंगे, मगर ऐसा नहीं हो सका। हालांकि आयरलैंड ने इस टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया था। आयरिश गेंदबाजों ने इंग्लैंड को पहली पारी में 85 रन पर ढेर कर दिया था। आयरलैंड के खिलाफ सस्ते में आउट होने के साथ ही इंग्लैंड के नाम एक शर्मनाक रिकाॅर्ड दर्ज हो गया था। इंग्लिश टीम अपने घर में पहली बार इतनी जल्दी आउट हो गई। इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज मात्र 23.4 ओवर ही खेल पाए। इससे पहले 1995 में विंडीज के खिलाफ एजबेस्टन में इंग्लैंड 30 ओवर खेलकर 89 रन पर आल आउट हो गई थी। लाॅर्ड्स की बात करें तो यहां आखिरी बार मेजबान टीम 1888 में 47 ओवर ही खेल सकी थी, तब पूरी टीम ने मिलकर सिर्फ 62 रन बनाए थे। हालांकि उस वक्त एक ओवर में चार गेंदें फेंकी जाती थीं।Jonty Rhodes बर्थडे : एक क्रिकेटर जिसे ओलंपिक में हाॅकी खेलने का न्यौता मिलारोहित ने विराट के बाद अनुष्का को भी किया 'अनफाॅलो', आखिर क्या है अनबन की वजह

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari