आईपीएल के अगले सीजन की शुरुआत अप्रैल में होने वाली है। इसमें दुनियाभर के क्रिकेटर्स हिस्सा लेंगे हालांकि इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी है क्योंकि उसी वक्त न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी। ऐसे में जो इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल खेलेगा वह टेस्ट सीरीज मिस कर देगा।

मुंबई (एएनआई)। इंग्लैंड के क्रिकेटर्स बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, और जोस बटलर सहित अन्य क्रिकेटर्स जो एक से अधिक प्रारूप खेलते हैं। वह जून में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज शायद ही खेल पाएं। उस वक्त इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के प्लेऑफ मैच खेले जाएंगे। स्टोक्स, बटलर और आर्चर ये तीनों आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स और इंग्लैंड के टेस्ट टीम का एक अभिन्न हिस्सा हैं। आईपीएल के कार्यक्रम की घोषणा होना बाकी है, लेकिन टूर्नामेंट अप्रैल के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है।

टेस्ट सीरीज आएगी बीच में
क्रिस वोक्स (दिल्ली कैपिटल), जॉनी बेयरस्टो (सनराइजर्स हैदराबाद), और सैम कुरेन (चेन्नई सुपर किंग्स) भी प्रभावित हो सकते हैं यदि उनकी संबंधित टीमें प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करती हैं। जून के पहले दो हफ्तों में इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। खिलाड़ियों को क्वारंटरीन नियमों का भी पालन करना होगा, ऐसे में टेस्ट और आईपीएल में एक ही विकल्प खिलाड़ी चुन पाएंगे।

आईपीएल को लेकर भी हो चुकी तैयारी
मंगलवार को, एक ईमेल के माध्यम से आईपीएल ने फ्रेंचाइजी को शीर्ष देशों के क्रिकेटरों की उपलब्धता के बारे में जानकारी दी। इस बीच, आईपीएल 2021 प्लेयर ऑक्शन लिस्ट की घोषणा पिछले सप्ताह की गई थी, जिसमें कुल 292 क्रिकेटर हैं। इनकी नीलामी 18 फरवरी को चेन्नई में की जाएगी। एक मीडिया सलाहकार ने कहा कि लीग में शुरुआत में 1,114 क्रिकेटरों ने नीलामी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था और आठ फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों की सूची प्रस्तुत करने के बाद अंतिम सूची तैयार की गई थी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari