लाॅर्ड्स में भारत से करारी हार के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बेन स्टोक्स की याद आ रही है। स्टोक्स मेंटल स्वास्थ्य को लेकर छुट्टी पर हैं। अब जब इंग्लिश टीम संघर्ष कर रही है तो स्टोक्स की वापसी की बात हो रही है। मगर कोच सिल्वरवुड ने साफ कह दिया कि वह स्टोक्स पर दबाव नहीं डालेंगे।

लंदन (पीटीआई)। इंग्लैंड के मुख्य कोच क्रिस सिल्वरवुड ने मंगलवार को कहा कि वह भारत के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में टीम के संघर्ष के बावजूद स्टार आलराउंडर बेन स्टोक्स से वापसी पर जोर नहीं देंगे। लॉर्ड्स में दूसरे टेस्ट में भारत से 151 रन की हार के एक दिन बाद सिल्वरवुड ने कहा कि स्टोक्स ने खुद क्रिकेट से ब्रेक लिया है और उन्हें पूरा समय दिया जाता है। सिल्वरवुड ने कहा, "नहीं, मेरे नजरिए से स्टोक्स की वापसी पर जोर नहीं देना चाहिए। हम बस इंतजार कर सकते हैं कि वो कब वापस आएंगे।'

स्टोक्स ने अनिश्चितकाल के लिए छोड़ा क्रिकेट
स्टोक्स ने पिछले महीने इंग्लैंड को पाकिस्तान पर 3-0 से एकदिवसीय श्रृंखला जीत दिलाने के बाद खेल से अनिश्चितकालीन ब्रेक लिया था।
रूट की राय का समर्थन करते हुए सिल्वरवुड ने कहा कि मानसिक स्वास्थ्य जैसे संवेदनशील मामलों पर किसी व्यक्ति पर प्रेशर नहीं दिया जा सकता। सिल्वरवुड ने कहा, 'ऐसे मामलों की कोई समय सीमा नहीं है। मैं फिर से जोर दूंगा कि बेन ठीक है, उसका परिवार ठीक है और वह मजबूत होकर वापस आएगा।'

25 अगस्त से शुरु होगा तीसरा टेस्ट
इंग्लैंड द्वारा बुधवार को तीसरे टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करने की उम्मीद है। लॉर्ड्स टेस्ट में क्षेत्ररक्षण के दौरान खुद को चोटिल करने के बाद तेज गेंदबाज मार्क वुड की फिटनेस पर भी सवालिया निशान हैं। हेडिंग्ले में तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से शुरू हो रहा है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari