भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में हो रहे चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने मैच पर अपनी पकड़ मज़बूत करते हुए तीन विकेट पर 457 रन बना लिए हैं.

दूसरे दिन का खेल शुरु हुआ तो इंग्लैंड ने 75 रन से आगे खेलना शुरु किया। दूसरे दिन के खेल में इंग्लैंड के दो विकेट जल्दी गिरे लेकिन इसके बाद बेल और पीटरसन ने शतक लगाए। कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस ने 40 रन बनाए जबकि कुक ने 34 रनों का योगदान दिया। स्ट्रास को श्रीसंत ने आउट किया जबकि कुक का विकेट इशांत शर्मा ने लिया।

ये दोनों विकेट जल्दी जल्दी गिरे तो भारतीय खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई लेकिन इसके बाद गेंदबाज़ कोई दबाव नहीं बना पाए। भारतीय गेंदबाज़ी में कोई लय ताल नहीं दिखी और इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों ने मनचाहे रन लिए। दिन भर के खेल में इंग्लैंड ने लगभग चार रन प्रति ओवर की औसत से रन बनाए।

पीटरसन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए मात्र 232 गेंदों में 175 रन बनाए। पीटरसन ने इस पारी में 27 चौके लगाए। दूसरे छोर पर इयान बेल का ज़बर्दस्त प्रदर्शन जारी रहा और उन्होंने 181 रना बनाए हैं और अभी तक नाबाद हैं। बेल ने अपनी इस पारी में 17 चौके और दो छक्के लगाए हैं। आखिरी सत्र में आउट होने वाले खिलाड़ी रहे पीटरसन जिन्हें सुरेश रैना ने अपनी ही गेंद पर कैच किया।

इंग्लैंड एक बार फिर चौथे टेस्ट में अपनी पकड़ मज़बूत कर चुका है। 457 एक बड़ा स्कोर है जबकि उसके सात विकेट गिरने बाकी हैं और भारतीय बल्लेबाज़ी में ऐसी धार नहीं दिखती कि वो जल्दी विकेट ले सके। इंग्लैंड पहले ही चार मैचों की शृंखला में 3-0 से आगे है।

Posted By: Inextlive