Gorakhpur : जेल की फीमेल बैरक का माहौल इन दिनों कुछ बदला बदला सा नजर आ रहा है. अलग-अलग जुर्म में सजा काट रही महिला बंदी और कैदी आपस में लड़ने के बजाए एक दूसरे से कुछ सीख रही हैं. मर्डर जैसे हीनियस क्राइम को अंजाम देने वाली लेडीज एक दूसरे को हिंदी और इंग्लिश सिखा रही हैं. जेल में बंद थाइलैंड की एक महिला जहां इंग्लिश की क्लास ले रही है तो वहीं बाकी महिलाओं से वह हिंदी भी सीख रही है. चलिए अब बात करते हैं तीन साल पहले की. जब यह विदेशी महिला जेल में आई थी. जेल का माहौल कुछ इस तरह था. इंडियंस महिलाएं इस गोरी मैम को देखकर चिढ़ाती थी मुंह बनाती थी यही नहीं कोई भी इस विदेशी महिला से केवल इसलिए बात नहीं कर पाता था क्योंकि इसे हिंदी और भोजपुरी नहीं आती थी. जब यह इंग्लिश में कोई बात कहे तो बाकी बंदी और कैदी नहीं समझ पाते थे. लेकिन एक कहावत है कि अगर चार महिलाएं है तो वे बिना बात किए नहीं रह सकती. शायद इसी कहावत ने जेल की सिहरत को बदल दिया. आज गोरखपुर की मंडलीय जेल में जहां एक विदेशी महिला बाकी बंदी और कैदी को इंग्लिश सिखा रही है. वहीं इंडियन्स कैदी और बंदी इस महिला को हिंदी और भोजपुरी सिखाने में जुटे हुए हैं. आपको बता दें कि इस जेल की महिला बैरक में कई महिलाएं हत्या चोरी दहेज हत्या एनडीपीएस जैसे कई संगीन अपराधों में सजा काट रही हैं.

अब हिंदी से हुआ लगाव
सजा के पल भी कभी कभी पूरी लाइफ के लिए यादगार बन जाते हैं। ऐसा ही कुछ थाइलैंड की खवानरू सैसुद के साथ हुआ जो एनडीपीएस एक्ट के तहत लगभग चार साल से मंडलीय कारागार में बंद है। हिंदी और भोजपुरी से अननोन खवानरू सिर्फ इंग्लिश बोलना ही जानती थीं मगर जेल में रहकर वह अब हिंदी और भोजपुरी भी काफी हद तक लिखना और बोलना सीख गई हैं। खवानरू में इतना चेंज देख जेल के अधिकारी भी हैरान हैं। खवानरू न सिर्फ हिंदी सीख रही है बल्कि बैरक में बंद अन्य महिलाओं को इंग्लिश सिखा रही हैं। उसी का नतीजा है कि हिंदी और इंग्लिश न जानने वाली कैदी और बंदी भी एक दूसरे के करीबी फ्रेंड्स बन गई हैं।
कौन है खवानरू सैसुद
थाईलैंड के सैगडोनाई, कुंतया निवासी सुमैर सैसुद की दो बेटियां हैं। एक बेटी दिल्ली में रहती है तो दूसरी बेटी खवानरू सैसुद (26) थाईलैंड में रहती थी। खवानरू अक्सर किसी न किसी काम से गोरखपुर के रास्ते दिल्ली जाती थी। तीन साल पहले डीआरआई ने खवानरू को सोनौली बार्डर के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 10 किलो से अधिक की स्मैक मिली थी। 23 अप्रैल 08 को उसे जेल भेज दिया गया। जेल सूत्रों की मानें तो खवानरू जब आई थी, तब काफी खतरनाक और हिंदी लैंग्वेज से अननोन थी। स्टार्टिंग में वह इंडियंस से बात करना भी पसंद नहीं करती थी मगर धीरे-धीरे खवानरू को हिंदी और भोजपुरी भाने लगी। उसने अन्य बैरक में बंद महिलाओं से हिंदी और भोजपुरी सीखना शुरू किया। चार साल के टाइम में खवानरू सिर्फ हिंदी और भोजपुरी बोलती ही नहीं बल्कि लिख भी लेती हैं। साथ ही रोज हिंदी में भगवान की पूजा अर्चना भी करती है। खवानरू के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/23/43/61/62  के तहत केस  दर्ज है।
जेल की महिला बैरक में हर अपराध में महिलाएं बंद हैं जिसमें एक थाईलैैंड की रहने वाली है, जो चार साल पहले एनडीपीएस में जेल आई थी। अब वह यहां की महिलाओं को इंग्लिश सिखा रही है। साथ ही खुद हिंदी और भोजपुरी भी सीख रही है। इससे जेल की महिला बैरक का माहौल काफी अच्छा हो गया है।
नवमी लाल, जेलर, मंडलीय जेल, गोरखपुर

 

report by : kumar.abhishek@inext.co.in

Posted By: Inextlive