- एमबीबीएस की बढ़ी सीटों को लेकर व्यवस्था देखने आ रही एमसीआई की टीम

ALLAHABAD: अभी मेडिकल कॉलेज में सीटे बढ़ने के दौर के बीच एमसीआई की टीम व्यवस्था देखने जल्द ही यहां आ रही है। टीम एमबीबीएस में बढ़ी सीटों पर स्टूडेंट्स को मिलने वाली सुविधाओं का निरीक्षण करेगी। इसके बाद ही सीटों पर अप्रूवल मिल सकेगा।

खबर मिलते ही मची अफरा-तफरी

एमसीआई टीम के सहारनपुर मेडिकल पहुंचने की खबर मिलते ही मंगलवार को एमएलएन मेडिकल कालेज प्रशासन चौकन्ना हो गया है। कयास लगाए रहे हैं कि टीम कभी भी इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज धमक सकती है। इसके बाद आनन-फानन में कॉलेज प्रशासन ने टीम द्वारा अक्टूबर में हुए दौरे के समय सामने आई कमियों को दूर करने का प्रयास और उसकी रिपोर्ट बनानी शुरू कर दी।

किसलिए महत्वपूर्ण है यह दौरा

पिछले साल मेडिकल कॉलेज में बढ़ी हुई पचास एमबीबीएस सीटों पर पहली बार एडमिशन लिए गए। सीटों की संख्या 100 से बढ़कर 150 पहुंच चुकी है। ऐसे में एमसीआई की टीम बार-बार दौरा करके कमियों को उजागर कर रही है। कमियों को दूर करने के बाद ही भविष्य में बढ़ी सीटों को कॉन्टीन्यू किया जा सकेगा। इस बार टीम एमबीबीएस फोर्थ ईयर में 150 सीटों पर अप्रूवल करेगी। इसके अगले दौरे में फिफ्थ ईयर और फिर पांच साल के लिए फाइनल मंजूरी देगी।

यह देखेगी टीम

फैकल्टी

क्लासेज

इंफ्रास्ट्रक्चर

इक्विपमेंट

Posted By: Inextlive