GORAKHPUR: कैंपियरगंज सीएचसी पर गर्भवती की मौत मामले की जांच होगी। सीएमओ ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की बात कही है। सोमवार को ऑफिस खुलने पर जांच कमेटी गठित हो जाएगी।

कैंपियरगंज एरिया के बरातगाड़ा के रहने वाले विनोद साहनी की 27 वर्षीय पत्‍‌नी गिरजावती देवी को प्रसव पीड़ा होने पर शुक्रवार दोपहर सीएचसी में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर ने उनकी हालत को नाजुक बताते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घर वाले सरकारी एंबुलेंस का इंतजार कर रहे थे। मगर हड़ताल होने से उन्हें एंबुलेंस नहीं मिल पाया। परेशान घर वाले स्वास्थ्य केंद्र पर मौजूद स्टाफ और डॉक्टर से गुहार लगा रहे थे मगर किसी ने एक न सुनी। अंत में घर वाले उसे लेकर पास के निजी नर्सिंग होम चले गए जहां डॉक्टर ने एडमिट करने से इंकार कर दिया। जिसके बाद वह फिर स्वास्थ्य केंद्र की ओर लौटे। गेट के बाहर ही वह अचानक गिरी और उसकी मौत हो गई। सीएमओ डॉ। रवींद्र कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है। इसकी जांच कराई जाएगी और जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

Posted By: Inextlive