-आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करें राजनैतिक दल-बी चंद्रकला

Meerut । जिला निर्वाचन अधिकारी बी। चंद्रकला ने जनपद के समस्त नागरिकों को सूचित किया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विधान सभा निर्वाचन की घोषणा कर दी गयी तथा जनपद में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है।

जांच 25 को

उन्होंने बताया जनपद मेरठ में विधान सभा निर्वाचन प्रथम चरण 11 फरवरी को मतदान होगा तथा 11 मार्च 2017 दिन शनिवार को मतगणना होगी। 17 जनवरी, मंगलवार को सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए जाएंगे। ये कार्य 24 जनवरी तक होगा। 25 जनवरी, बुधवार को नामांकन पत्रों की जांच होगी। नाम वापसी 27 जनवरी, शुक्रवार को होगी।

ये होंगे रिटर्निग अफसर

सिवालखास : गुलशन, अपर नगर मजिस्ट्रेट (सिविल लाइन)

सरधना : राकेश कुमार सिंह उपजिलाधिकारी सरधना

हस्तिनापुर : अरविन्द कुमार सिंह उपजिलाधिकारी मवाना

किठौर : संतोष बहादुर सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट (ब्रह्मपुरी)

मेरठ कैन्ट : कुमार भपूेन्द्र, अपर नगर मजिस्ट्रेट (सदर)

मेरठ : अवधेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट मेरठ

मेरठ दक्षिण : हर्षिता माथुर, उपजिलाधिकारी मेरठ

इनका रखें ध्यान

-उम्मीदवार नामांकन प्राप्ति स्थल से 100 मीटर की दूरी तक अधिकतम 03 वाहन ला सकेंगे।

-चुनाव आयोग के निर्देशानुसार नामांकन कक्ष में उम्मीदवार समेत 05 लोग प्रवेश करेंगे।

Posted By: Inextlive