-प्रतिबंध के बाद भी चलाने की सूचना पब्लिक से मांगी गई

-सीधी कार्रवाई की चेतावनी

ALLAHABAD: नगरीय क्षेत्र में एक अप्रैल से केबिल सेवा पूर्ण रुप से डिजिटलाइजेशन होने के कारण एनालाग सिग्नल पूर्णत: बंद करने व प्रतिबंधित करने का निर्णय लिया गया है। इसका उल्लंघन करने वालों से सख्ती से निबटने की योजना बनाई गई है। पब्लिक से फीडबैक मांगा गया है ताकि ठोस कार्रवाई की जा सके। सभी केबिल संचालकों को इस संबंध में निर्देश जारी किए जा चुके हैं।

सहायक मनोरंजन कर आयुक्त आरके सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से प्रतिबंधित होने के बावजूद कोई भी मास्टर केबिल आपरेटर या फिर केबिल आपरेटर द्वारा एनालाग सिग्नल प्रदान करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करना कानूनी प्रावधानों का उल्लंघन है। ऐसे में शहरवासियों को भी विभाग के सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। विभाग ने शहरवासियों से अनुरोध किया है कि वे इस सिग्नल के माध्यम से चैनल प्रसारित करने वालों की सूचना दें।

Posted By: Inextlive