साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन गुरूग्राम के तत्वावधान में हुई परीक्षा

दीवान पब्लिक स्कूल में रविवार को आयोजित हुई आईईओ, आईएमओ व एनएसओ परीक्षा

Meerut । साइंस ओलम्पियाड फाउंडेशन गुरूग्राम के तत्वावधान में दीवान पब्लिक स्कूल में रविवार को आईईओ, आईएमओ व एनएसओ परीक्षा का आयोजन किया गया। सेकेंड फेज की ये प्रतियोगिता तीन पालियों में हुई। पहली पाली में इंटरनेशनल इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा हुई, जिसमें 70 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। दूसरी पाली में इंटरनेशनल साइंस ओलंपियाड की परीक्षा हुई जिसमें 133 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। तीसरी पाली में नेशनल मैथ्स ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें 283 परीक्षार्थियों ने भाग लिया।

486 छात्रों ने भाग लिया

इस परीक्षा में मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, शामली, मवाना व खतौली के 48 विद्यालयों के 486 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में डायरेक्टर एच एम राउत का विशेष योगदान रहा। परीक्षा के सफल संचालन में स्कूल प्रिंसिपल एके दूबे, केंद्र अधीक्षक अजय अरोरा, स्टेट कोर्डिनेटर गौरव भाटिया आदि का भी सहयोग रहा।

Posted By: Inextlive