ALLAHABAD: एडमिनिस्ट्रेशन, एडीए और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गुरुवार को नैनी एरिया में इलाहाबाद-मिर्जापुर रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। शुरुआत लेप्रोसी चौराहा से हुई। शंकर ढाल से स्वदेशी कॉटन मील चौराहा तक सड़क पटरियों के दोनों ओर नाला, नाली के उपर से पांच रैम्प, तीन चबूतरों को तोड़ा गया। वहीं 23 गुमटियों और 18 शेड को हटाया गया। ईट व बालू की अस्थाई दुकानों को हटाने के साथ ही बांस-बल्ली टट्टर को हटाया गया। अतिक्रमण करने वालों से 78 हजार 200 रुपया जुर्माना वसूला गया। अभियान में एडीए के जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय, एसडीएम करछना विनय कुमार सिंह, सीओ करछना अमित कुमार श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

अवैध निर्माण पर भी हुई कार्रवाई

जोनल अधिकारी सुशील कुमार चौबे ने जोन वन में दो मकानों का चालान काटते हुए नोटिस जारी किया। तीन निर्माण सील किये गए। जोन दो में अपर सचिव गुडाकेश शर्मा ने दो का चालान व एक को नोटिस जारी किया। जोनल अधिकारी आलोक कुमार पांडेय ने नौ का चालान और चार को नोटिस जारी किया। जोन पांच में जोनल अधिकारी पीएन यादव ने दो का चालान व एक को नोटिस जारी किया।

Posted By: Inextlive