RANCHI: डिफेंस यूनिवर्सिटी रांची में कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लिया जाएगा। 10 जून को आयोजित इस एग्जाम में देश भर के लगभग दो हजार स्टूडेंट्स के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। दिल्ली, हरियाणा, बिहार और ओडि़शा के अलावा और भी कई राज्यों के स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया है। देश की तीसरी डिफेंस यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए आवेदन मांगे थे, जिसमें पहली बार दिल्ली समेत कई राज्य के स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया है।

ओएमआर शीट के जरिए होगी परीक्षा

ग्रेजुएशन और प्लस टू में 60 परसेंट से ज्यादा नंबर लाने वाले वे छात्र जिन्होंने अप्लाई किया है उनका एंट्रेंस एग्जाम लिया जा रहा है। ये एग्जाम ओएमआर शीट के जरिए आयोजित हो रहा है, जिसमें सामान्य ज्ञान और रिजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे। जबकि 30 अंकों के संबंधित विषय से प्रश्न पूछे जाएंगे।

देश भर से आएंगे परीक्षार्थी

10 जून को रांची के झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय कैंपस में इसका आयोजन किया गया है। इसकी जानकारी देते हुए रजिस्ट्रार एमके जमुआर ने कहा कि इस बार यूनिवर्सिटी के लिए यह कॉमन एंट्रेंस टेस्ट कई मायनों में खास है। क्योंकि पहली बार रांची के इस कैम्पस में देश भर के बच्चे आएंगे।

Posted By: Inextlive