i special

-यूपीबीएड के लिए तय की गई है गाइडलाइन

-प्रोविजनल प्रमाण पत्र नहीं होंगे मान्य

vikash.gupta@inext.co.in

ALLAHABAD: यूपीबीएड 2018 की परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे अभ्यर्थी जो विशेष श्रेणी से संबंध रखते हैं, उनको अधिभार (वेटेज) अंक का लाभ दिया जाएगा। लखनऊ यूनिवर्सिटी द्वारा इसके लिए गाइडलाइन पहले ही तय की गई है। वेटेज के अंक खेलकूद, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड, रोवर्स रेंजर्स आदि से संबंधित हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी इंफॉर्मेशन में बताया गया है कि राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय खेलकूद अथवा क्रीड़ा प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शासन के खेलकूद विभाग द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

ऐसे मिलेगा वेटेज

-विश्वविद्यालय द्वारा संचालित खेलकूद प्रतियोगिता में आयोजक विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र ही मान्य होगा।

-एनसीसी, एनएसएस एवं स्काउट एंड गाइड्स अभ्यर्थियों को निर्देशित किया गया है कि प्रोविजनल प्रमाण पत्र मान्य नहीं होगा।

-एनएसएस के अन्तर्गत 240 घंटे की सेवा से तात्पर्य दो सतत शैक्षणिक सत्रों में सेवा या सदस्यता से है।

-01 से 07 तक उल्लिखित मदों में 25 से अधिक अंक प्राप्त होते हैं तो उसे अधिकतम 25 अंकों का ही लाभ प्राप्त होगा।

-अधिभार अंक उसी दशा में मान्य होंगे। जब संबंधित प्रमाण पत्र आवेदन प्रेषित करने की अंतिम तिथि से पूर्व अर्जित किये गये हों।

वेटेज से संबंधित प्राविधान

1. राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय या अंतर विश्वविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को

- प्रथम स्थान आने पर: 15 अंक

- द्वितीय स्थान आने पर: 10 अंक

- तृतीय स्थान आने पर: 05 अंक

- चैम्पियन टीम का सदस्य होने पर: 15 अंक

- रनरअप टीम का सदस्य होने पर: 10 अंक

- प्रतिभागी टीम का सदस्य होने पर: 10 अंक

2. किसी विश्वविद्यालय द्वारा संचालित अन्य महाविद्यालय टूर्नामेंट या क्रीड़ा या खेलकूद प्रतियोगिता में

चैम्पियन टीम का सदस्य होने पर: 10 अंक

एकल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने पर: 10 अंक

3. नेशनल कैडेट कोर एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के अभ्यर्थी

नेशनल कैडेट कोर में सी प्रमाण पत्र पाने वाले पुरुष अभ्यर्थी तथा जी प्रमाण पत्र पाने वाली महिला अभ्यर्थी को: 15 अंक

नेशनल कैडेट कोर में बी प्रमाण पत्र पाने वाले पुरुष अभ्यर्थी तथा जी वन प्रमाण पत्र पाने वाली महिला अभ्यर्थी को: 10 अंक

एनएसएस के अन्तर्गत 240 घंटे की सेवा एवं 02 विशेष शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को: 15 अंक

एनएसएस के अन्तर्गत 240 घंटे की सेवा एवं 01 विशेष शिविर में भाग लेने वाले अभ्यर्थी को: 10 अंक

एनएसएस के अन्तर्गत 240 घंटे की सेवा करने वाले अभ्यर्थी को: 05 अंक

स्काउट एंड गाइडस अथवा रोवर्स-रेंजर्स का राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त अभ्यर्थी को: 15 अंक

स्काउट एंड गाइडस का राज्यपाल पुरस्कार प्राप्त अथवा रोवर्स-रेंजर्स निपुण अभ्यर्थी को: 10 अंक

स्काउट एंड गाइड्स गुरुपद अथवा रोवर्स-रेंजर्स तृतीय सोपान में प्रवीण प्रशिक्षण प्राप्त अभ्यर्थी को: 05 अंक

4. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रितों को: 15 अंक

5. ऐसे अभ्यर्थी जो सक्रिय सेवारत या विसैन्यीकृत या सेवानिवृत्त प्रतिरक्षा कर्मचारी हों या ऐसे कर्मचारी के पुत्र या पुत्री के रूप में संबंधित हों या ऐसे कर्मचारी जो अपंग, लापता या मृत प्रतिरक्षा कर्मचारी से उनके पुत्र, पुत्री, पत्नी के रुप में संबंधित हों: 15 अंक

6. ऐसे अभ्यर्थी जिनके पिता अथवा पति पुलिस या पीएसी या बीएसएफ या एसएसबी या सीआरपीएफ या होमगार्ड्स में सेवारत हों या सेवानिवृत्त अपंग या मृत हो गये हों का प्रमाण पत्र: 15 अंक

7. ऐसी महिला अभ्यर्थी जो विधवा, तलाकशुदा या परित्यक्ता हो। ऐसे अभ्यर्थी को विधि प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा: 15 अंक

परीक्षार्थियों के सभी रिकार्ड लखनऊ यूनिवर्सिटी को भेज दिए गए हैं। आगे प्रवेश कार्यक्रम भी वहीं से तय होगा।

-डॉ। साहब लाल मौर्या, नोडल ऑफिसर, बीएड प्रवेश परीक्षा इलाहाबाद

Posted By: Inextlive