जन जन तक पर्यावरण व स्वच्छता का संदेश देने का सपना लेकर निकले

ALLAHABAD: पर्यावरण संरक्षण संदेश, पेड़ लगाओ जल बचाओ और स्वच्छ भारत अभियान का सपना लेकर भूपेन्द्र सिंह मेहरा इलाहाबाद पहुंचे हैं। साइकिल से इलाहाबाद पहुंचे भूपेन्द्र का संकल्प है कि वे पूरे भारत का भ्रमण कर जल, जंगल और जमीन को बचाने का संदेश जन जन तक पहुंचायेंगे। छड़ायल शियाल हलद्वानी नैनीताल के रहने वाले भूपेन्द्र ने बताया कि उन्होंने यह यात्रा 16 अक्टूबर को पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैण्ट देहरादून से प्रारंभ किया। पर्यटन मंत्री सतपाल महराज ने उन्हें हरी झंडी देकर रवाना किया।

उत्तराखंड त्रासदी से मिली प्रेरणा

भूपेन्द्र ने बताया कि यूपी के बाद वे एमपी, महाराष्ट्र, कर्नाटक, राजस्थान, गुजरात इत्यादि राज्यों से होकर गुजरेंगे। कहा कि जब तक यात्रा पूरी नहीं होगी वे साइकिल से जागरूकता की अलख जलाते रहेंगे। इस काम के लिये उन्हें प्रेरणा तब मिली, जब उत्तराखंड में जल प्रलय आया। भूपेन्द्र की मां देवकी देवी मेहरा चर्चित कवियत्री हैं।

Posted By: Inextlive