कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ अपने कर्मचारियों को फाइनेंशियल ईयर 2015-16 में 750 करोड़ रुपये का बोनस देने का मन बना रही है। यह कदम वह इंटरेस्‍ट रेट में बढ़ोतरी ना करने के लिए उठा रही है। ऐसा कदम ईपीएफओ पहली बार उठा रही हैं।


ब्याज दर नही बढ़ेगीभविष्य निधि संगठन ने ब्याज दर 8.75 प्रतशित से बढ़ाकर 8.95 प्रतशित करने का प्रस्ताव दिया था। यह प्रस्ताव उन्होंने साल के दौरान होने वाले सरप्लस मुनाफे के मुताबिक आधारित किया था। हालांकि वित्त मंत्रालय को यह प्रस्ताव पसंद नहीं आया। उनका कहना था कि ऐसा करने से दूसरी स्मॉल सेविंग स्कीम्स की ब्याज दर पर भी दबाव पड़ेगा और फ्यूचर में यह संभव भी नहीं हो पाएगा। इस ब्याज दर को ना बढ़ाने के लिए ही ईपीएफओ विचार कर रही है कि वो अपने सभी मेंबर्स को वन टाइम बोनस दे।2.5 करोड़ लोगों को मिलेगा बोनस
ईपीएफओ का कहना है कि उन सब्सक्राइबर्स को सबसे ज्यादा फायदा होगा जिन्होंने 12 महीनों तक लगातार योगदान किया है। उनके इंटरनल एस्टिमेंट के दौरान यह पाया गया है कि अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है तो 5 करोड़ सब्सक्राइबर्स में से करीब 2.5 सब्सक्राइबर्स को इस साल बोनस मिल जाएगा। इस बोनस से सब्सक्राइबर्स को उनके रिटायरमेंट फंड में डबल डिजिट में रिटर्न मिलेगा।

Posted By: Satyendra Kumar Singh