ईपीएफओ अब पेंशन निर्धारण के समय ही वर्कशीट पर पेंशनर्स को जानकारी देगा। यह फैसला पारदर्शिता के लिए लिया गया है।


कानपुर। दैनिक जागरण में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ पेंशन निर्धारण के समय ही पेंशनर्स को एक-एक पाई का हिसाब देगा। अब पेंशनर्स खुद यह जान समझ पाएंगे कि उनकी कितनी पेंशन बन रही है। कामकाज में पारदर्शिता के लिहाज से लिया गया यह अब तक के बड़े फैसलों में माना जा रहा है। ईपीएफओ यह भी बताएगा कि किसी सदस्य कि इतनी ही पेंशन क्यों और कैसे बन रही है। यह सब एक वर्कशीट के माध्यम से बताया जाएगा।तीन स्टेप में पेंशन निर्धारणस्टेप-116 नवंबर, 1995 के पहले 1971 फैमिली पेंशन योजना के तहत पेंशन का निर्धारण किया जाता था। किसी भी वेतनमान में इस स्टेप में पेंशन की रकम 260 रुपये से अधिक नहीं होगी।स्टेप-2


16 नवंबर, 1995 से कर्मचारी पेंशन योजना कानपुर से ही लांच हुई थी। इसमें भी दो पार्ट हैं। अगस्त 2014 तक अधिकतम वेतन 6500 निर्धारित किया गया था। 6500 को कुल नौकरी की अवधि (साल में) से गुणा करके उसे 70 से विभाजित करके पेंशन का निर्धारण किया जाता है। यह अधिकतम अवधि 19 वर्ष है, ऐसे में इस स्टेप की अधिकतम पेंशन 1764 रुपये होगी। नौकरी की अवधि कम होने पर यह रकम कम होती जाएगी।स्टेप-3

अगस्त 2014 के बाद से अधिकतम वेतनमान 15 हजार रुपये फिक्स कर दिया गया। यहां 15 हजार रुपये को कुल नौकरी की अवधि (साल में) से गुणा करके उसे 70 से विभाजित करके पेंशन का निर्धारण किया जाता है। वर्तमान परिपेक्ष्य में यह अधिकतम अवधि 5 वर्ष है, ऐसे में इस स्टेप की अधिकतम पेंशन 1071 रुपये होगी। नौकरी की अवधि कम होने पर यह रकम कम होती जाएगी। यह होगी पेंशन तीनों स्टेप का जोड़ ही आपकी पेंशन होगा। ईपीएफओ इसका पूरा विवरण पेंशन वर्कशीट में देगा। आज की तारीख में कितना भी पुराना कर्मचारी हो उसकी अधिकतम पेंशन 3085 रुपये बनेगी।यह भी जान लें जिन कर्मचारियों का वेतन 16 नवंबर, 1995 से अगस्त 2014 तक 6500 रुपये या अगस्त 2014 से अब तक 15 हजार रुपये से कम है, उनका औसत वेतन से पेंशन का निर्धारण होता है। औसत वेतन निकालने के लिए पिछले 60 महीने के वेतन को जोड़कर उसे 60 से भाग दे दिया जाता है।'अभी तक पेंशन निर्धारण विभाग खुद करता था और पेंशन धारक को उसकी पेंशन के बारे में जानकारी दे दी जाती थी। लेकिन नए निर्देशों में अब सदस्य को पेंशन वर्कशीट में सभी तीनों स्टेप में निर्धारित पेंशन की जानकारी दी जाएगी। पारदर्शिता लाने की यह अच्छी पहल होगी।'

- राजेश शुक्ला, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पेंशनर्स फोरम

Posted By: Satyendra Kumar Singh