इंप्‍लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन यानी की कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के डि‍जि‍टल होने से उपभोक्‍ताओं को बड़ी राहत होगी। ईपीएफओ के मुताबि‍क जल्‍द ही इन बदलावों से करीब 4 करोड़ कर्मचार‍ियों को इससे फायदा होगा। जानें अगले साल त‍क ईपीएफओं के ड‍िजि‍टल हो जाने पर इससे क्‍या होंगे 5 फायदे...


सारी डिटेल ऑनलाइनसबसे पहली बात तो इससे ईपीएफओं पूरी तरह से पेपर लेस हो जाएगा। कर्मचारियों को अपना सभी ब्योरा ऑनलाइन मिलेगा। इसके लिए उन्हें इंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। इसके अलावा मैनुअली मिस्टेक कम होंगी।फंड ट्रैकिंग आसान इंप्लाई प्रॉविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन डिजिटल फंड ट्रासफंर सिस्टम फायदेमंद होगा। इससे ईपीएफओ क्विक ट्रांसफर ऑफ फंड यानी कि फंड तुरंत स्थानांतरण कर सकेगा। इससे फंड ट्रैकिंग करना भी काफी आसान हो जाएगा और भुगतान भी जल्दी होगा।  विथड्रॉल बेनिफिट्सईपीएफओ के जिन उपभोक्ताओं ने अपने यूएएन को सक्रिय किया है और केवाईसी को सेवानिवृत्ति निधि निकाय के साथ जोड़ा है। ऐसे लोग पीएफ फाइनल सेटलमेंट, पीएफ पार्ट विथड्रॉल और पेंशन विथड्रॉल बेनिफिट्स के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। घर बैठे क्लेम करें
इतना ही नहीं ईपीएफओ के उपभोक्ता अपने क्लेम के लिए भी घर बैठे यूएएन के जरिए सीधे ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे। बतादें कि यूएएन या यूनिवर्सल अकाउंट नंबर को सेवानिवृत्ति निधि निकाय द्वारा कर्मचारी व कंपनी दोनो को दिया जाता है।  ई-सिग्नेचर सविधा


ईपीएफओ और इंप्लायर्स के बीच होने वाले ऑनलाइन कम्युनिकेशन में डिजिटल सिग्नेचर की जगह ई-सिग्नेचर की सविधा फ्री होगी। डिजिटल पीएफ एकाउंट के तहत यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट पर उपभोक्ताओं के लिए फ्री ऑफ कास्ट होगी।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra