ALLAHABAD: अगर आप ग्रेजुएट हैं और आपके पास इपिक नहीं है, तो कोई बात नहीं। आप बगैर इपिक यानी मतदाता पहचान पत्र के भी अपना वोट डाल सकते हैं। एडमिनिस्ट्रेशन ने ऐसे लोगों के लिए सात ऑप्शन दिए हैं। इपिक न होने पर वोटर पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, शैक्षणिक संस्थान द्वारा जारी पहचान पत्र, यूनिवर्सिटी द्वारा जारी डिग्री डिप्लोमा का सर्टिफिकेट, विकलांगता सर्टिफिकेट, संस्थाओं द्वारा जारी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही स्नातक निर्वाचन में भी इस बार नोटा का ऑप्शन दिया गया है। मत पत्र पर नोटा भी प्रिंट रहेगा।

Posted By: Inextlive