दक्षिण अमेरिकी देश चिली के उत्तरी तटीय इलाके में आये जबरदस्त भूकंप के बाद चिली के अलावा पेरू तथा फ्रेंच पोलिनेशिया में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है तथा तटवर्ती इलाकों को खाली करने के आदेश दिये गये हैं। भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8.3 मापी गई है।

मध्य रात्रि के बाद आया भूकंप
16 तारीख की देर रात या कहें कि 17 की अल:सुबह दक्षिणी अमेरिकी देश चिली में 8.3 तीव्रता का जबरदस्त भूकंप आया है। इसकी वजह से राजधानी सेनटियागो में इमारतों को काफी नुक़सान पहुंचा है। भूकंप के बाद चिली समेत पेरू और फ्रेंच पोलीनीसिया में सुनामी का अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकारियों तटीय इलाके खाली करने को कहा
भूकंप का असर उत्तरी चिली के तटीय इलाके पर सबसे ज्यादा हुआ है जिसके चलते वहां की सरकार ने लोगों से तटीय इलाकों को खाली करने के लिए कहा है। भूकंप केंद्र के एकदम नजदीक स्थित इलापेल के मेयर ने रेडियो पर बताया कि भूकंप के चलते दीवार गिरने से 26 साल की एक महिला की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं।

जारी हैं आफ्टरशॉक
भूकंप का केंद्र स्थानीय इलापेल से करीब 46 किमी दूर का क्षेत्र बताया जा रहा है। वहां के मेयर के अनुसार सेनटियागो इलाके में बिजली पानी की आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर आ गए हैं। यूएसलजीएस से जानकारी मिली है कि भूकंप के करीब घंटेभर बाद ही 6.1 की तीव्रता के ऑफ्टरशॉक इलाके में फिर से महसूस किए गए और तब अब तक लगातार भूकंप के हल्के झटके जारी होने की बात कही जा रही है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth