इंग्‍लैंड के स्पिन गेंदबाज एरिक होलीस ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिर्फ एक टेस्‍ट खेला था। इसी मैच में उन्‍होंने डॉन ब्रैडमैन को बोल्‍ड कर उनका औसत 100 नहीं होने दिया।


छोटे करियर में किया बड़ा कमालकानपुर। इंग्लिश गेंदबाज एरिक होलीस का जन्म 5 जून, 1912 को इंग्लैंड में हुआ था। एरिक का अंतरराष्ट्रीय करियर काफी छोटा था, उन्हें 13 टेस्ट मैच खेलने को मिले मगर इतने कम मैचों में ही वो ऐसा काम कर गए कि आज भी उन्हें याद किया जाता है। एरिक वही गेंदबाज हैं जिन्होंने महान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डॉन ब्रैडमैन को 100 के औसत तक पहुंचने नहीं दिया। ब्रैडमैन को यह रिकॉर्ड बनाने के लिए बस 4 रन की जरूरत थी, मगर एरिक ने ब्रैडमैन के आखिरी मैच में उन्हें शून्य पर आउट कर इतिहास बनने से रोक दिया। यह एरिक की शानदार गेंदबाजी का ही नमूना है कि, उन्होंने ऐसे बल्लेबाज को बोल्ड किया जिन्हें क्रिकेट जगत में 'सर' की उपाधि दी जाती है।ब्रैडमैन को जीरो पर किया था बोल्ड
ईएसपीएन क्रिकइन्फो के डेटा के अनुसार, क्रिकेट जगत के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक डॉन ब्रैडमैन ने अपने करियर का आखिरी मैच 1948 में ओवल में खेला था। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने इंग्लैंड आई थी। पांचवां और आखिरी मैच ओवल मैदान पर खेला गया। इस मैच से पहले ब्रैडमैन को 100 के टेस्ट औसत तक पहुंचने में मात्र 4 रन की जरूरत थी। कंगारू टीम दूसरी पारी में बैटिंग करने आई। सभी की निगाहें ब्रैडमैन पर टिकी थीं। 117 रन पर एक विकेट गिरने के बाद ब्रैडमैन क्रीज पर आए, इधर यह दिग्गज बल्लेबाज स्ट्राइक पर था उधर गेंद इंग्लिश गेंदबाज एरिक होलीस के हाथों में थी। एरिक को टेस्ट खेलने का ज्यादा अनुभव नहीं था, मगर उन्होंने पहले ओवर की दो गेंदों के अंदर ही ब्रैडमैन को पवेलियन भेज दिया। एरिक की दूसरी गेंद गुगली थी जिसे ब्रैडमैन भी नहीं पढ़ पाए और बोल्ड हो गए और उनका टेस्ट औसत 99.94 ही रह गया।फर्स्ट क्लॉस करियर तो है काफी शानदारएरिक की इस शानदार गेंदबाजी को आज भी याद किया जाता है, टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने सिर्फ 13 टेस्ट खेले। जिसमें उनके नाम 44 विकेट अपने नाम किए हैं। पांच बार तो उन्होंने 5 विकेट भी झटके। वैसे अंतरराष्ट्रीय करियर को छोड़ दें तो फर्स्ट क्लॉस क्रिकेट में एरिक का रिकॉर्ड देखते ही बनता है। उन्होंने करीब 25 साल तक प्रथम श्रेणी मैच खेला। इस दौरान उनके खाते में 2323 विकेट दर्ज हैं।क्रिकेट जगत में सिर्फ एक बार फेंकी गई ऐसी गेंद, जानिए कैसे डाली गई थी बॉल ऑफ द सेंचुरी

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari