-जेआरडी में 200 स्कूलों के स्टूडेंट्स ने लिया निबंध व पेंटिंग कॉम्प्टीशन में भाग

-झारखंड बांगला भाषी समिति एकता मंच ने किया आयोजन

-17 जनवरी को सम्मानित होंगे विनर्स

JAMSHEDPUR: झारखंड बांगलाभाषी एकता मंच के तत्वाधान में रविवार को जेआरडी स्पो‌र्ट्स कॉम्प्लेक्स में खुदी राम बोस की क्ख्7वीं जयंती मनाई गई। मौके पर यहां पेंटिंग व निबंध कॉम्प्टीशन का आयोजन किया गया। उद्घाटन चीफ गेस्ट एसडीओ आलोक कुमार, समाजसेवी शेखर डे, रामकृष्ण मिशन के पि्रंसिपल डॉ। रंजीत चौधरी, शिक्षा निकेतन की प्राचार्या रामा श्रीनिवास, राजेंद्र विद्यालय के प्रिंसिपल पीबी सहाय, टाटा स्टील के हेड कॉरपोरेशन अनिल उरांव ने किया। कॉम्प्टीशन में जमशेदपुर और आसपास के करीब ख्00 स्कूलों के फ्भ्00 स्टूडेंट्स ने भाग लिया।

तीन भागों में हुआ कॉम्प्टीशन

कॉम्प्टीशन को तीन भागों में बांटा गया था। इस अवसर पर मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रशांत बनर्जी ने कहा कि शहीद खुदीराम बोस जैसे महान पुरुष के विषय में स्कूल एवं कॉलेजों के बच्चों के बीच अधिक से अधिक जानकारी देने व उनके अंदर देश भक्ति की भावना को जगाने के लिए इस तरह का आयोजन हर साल किया जा रहा है। कॉम्प्टीशन के विनर्स को क्7 जनवरी को माइकल जॉन में रंगारंग प्रोग्राम में पुरस्कृत किया जायेगा। मौके पर काजल मुखर्जी, पुरोबी घोष, दीपा बनर्जी, मौसमी बनर्जी, सुजाता विश्वास, पल्लव दलाल, पुरोबी चटर्जी, देवजीत बोस, दिजेन सरकार, रंजीत घोष, मालविका दास गुप्ता, कृष्णा गुहा, विजय सिंह, तापस चटर्जी, टीपी दत्ता, राधे, सुब्रतो दे, सोमनाथ, बबली विश्वास समेत अन्य प्रेजेंट थे।

Posted By: Inextlive